नोएडा से बिना दिल्ली जाए पहुंचेंगे फरीदाबाद गुरुग्राम..पढ़िए ख़बर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Manjhawali Yamuna Bridge: मंझावली में यमुना पर पुल और लिंक रोड बनने के बाद फरीदाबाद (Faridabad) से ग्रेटर नोएडा पहुंचना और आसान हो जाएगा। फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जाने के लिए अभी लोगों को कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) की तरफ से घूमकर जाना पड़ता है। फरीदाबाद से नोएडा आने-जाने वालों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए गुड न्यूज़..यहां बनेगा 6 लेन एक्सप्रेसवे

Pic Social Media

फरीदाबाद से नोएडा आने-जाने वालों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। यमुना नदी पर निर्माणाधीन मंझावली पुल (Manjawali Bridge) अगले साल फरवरी तक शुरू होने की संभावना है। पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब पुल तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है। बुधवार को जिलाधीश विक्रम सिंह ने मौके पर जाकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ इन कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कमियां मिलने पर निर्माता कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

जिलाधीश विक्रम सिंह (Vikram Singh) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फरवरी के मध्य तक काम पूरा नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कंपनी अधिकारियों को श्रम शक्ति बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। और समय रहते सड़क निर्माण का काम पूरा करने आश्वासन दिया है। हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी जिलाधीश को आश्वासन दिया है कि फरवरी तक पुल पर यातायात शुरू करवा दिया जाएगा।

करीब 9 किलोमीटर सड़क तैयार हुई

गुरुग्राम से मंझावली (Gurugram To Manjhawali) यमुना पुल तक रेडलाइट फ्री कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन, मंझावली पुल से खेड़ी पुल तक 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस सड़क का लगभग 9 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है।

जबकि उत्तर प्रदेश सरकार भी करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और समय रहते इसका काम पूरा करने का भरोसा दिया है।

फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा का सफर होगा आसान

मंझावली में यमुना पर पुल और लिंक रोड (Link Road) बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचना और आसान हो जाएगा। अभी के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए अभी लोगों को कालिंदी कुंज की तरफ से घूमकर जाना पड़ता है। इसमें करीब 2 घंटे का समय लगता है।

पुल बनने और सड़क परियोजना पूरी होने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी भी पहले से कम होगी। मंझावली पुल से करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड खेड़ीपुल को जोड़ेगी। जबकि मास्टर रोड सीधे स्मार्ट रोड से जुड़ेगी और सीधे गुरुग्राम तक यातायात सुलभ हो जाएगा।

5 कारोबारी शहर आपस में जुड़ेंगे

मंझावली पुल (Manjawali Bridge) के शुरू होने पर एनसीआर के 5 कारोबारी शहर आपस में जुड़ सकेंगे। इस रास्ते से गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के परी चौक तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। ग्ररुग्राम से फरीदाबाद होते हुए इस रास्ते नोएडा और गाजियाबाद भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा। अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। इस पुल से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।