Punjab की सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद..DGP के साथ स्पीकर की बैठक

पंजाब राजनीति

पंजाब की भगवंत मान सरकार,राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। इस सिलसिले में स्पीकर संधवां ने बीती शाम जि़ला फरीदकोट की कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी पंजाब के साथ अहम बैठक की। साथ ही पुलिस प्रमुख को जिले के गाँवों, शहरों और कस्बों में पुलिस गश्त तेज करने, नाकाबंदी बढ़ाने और संदिग्धों पर तीखी नजऱ रखने के लिए कहा।

स. संधवां ने डी.जी.पी. से जि़ला फरीदकोट के गाँवों, शहरों और कस्बों में पुलिस प्रबंधों की जानकारी लेने के बाद कहा कि जिले में पुलिस गश्त तेज़ करने, नाकाबंदी बढ़ाने और संदिग्धों पर तीखी नजऱ रखी जाए। संधवां ने कहा कि पिछले दिनों फरीदकोट जिले के अंदर राहगीरों को लूटने की कुछ घट नाएँ सामने आई हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुख को कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख़्शा न जाए।

स्पीकर संधवां ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने और अच्छा पुलिस प्रबंध करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा।

इस मौके पर पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि जि़ला फरीदकोट समेत पंजाब भर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाडऩे की किसी को इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा चोरों, लुटेरों और गुंडागर्दी करने वालों के साथ सख़्ती से निपटेगी।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr