Punjab

Punjab: स्पीकर संधवां ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर जताई चिंता, केंद्र से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई।

Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य (Health) को लेकर चिंता जताई। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह डल्लेवाल को भूख हड़ताल (Hunger Strike) समाप्त करने के लिए मनाए और सार्थक बातचीत कर उनकी मांगों का समाधान निकाले।
ये भी पढ़ेः Punjab Holidays 2025: पंजाब सरकार ने साल 2025 के छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, देखें पूरी लिस्ट..

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने कहा कि कैंसर के मरीज होने के बावजूद किसान नेता डल्लेवाल केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए अनशन पर बैठे हैं। केंद्र सरकार उनसे सार्थक बातचीत करे और किसानों की मांगें, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना शामिल है, का शीघ्र समाधान किया जाए।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के टूरिज्म गांवों ने ऑल इंडिया अवार्ड जीतकर देश में बनाई पहचान

किसानों की मांगों को बताया जायज़: स्पीकर संधवां

स्पीकर संधवां (Speaker Sandhwan) ने किसान संगठनों से भी अपील की कि वे इस गतिरोध को तोड़ने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाए और चल रहे धरनों का सार्थक समाधान निकालें। उन्होंने ने कहा कि किसानों की मांगें जायज़ हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।