Punjab

Punjab के लिए बड़ी खुशखबरी, भूवैज्ञानिकों को जमीन के अंदर मिला पोटाश

पंजाब
Spread the love

पंजाब सरकार ने जांच के लिए खनन मंत्रालय को भेज दिए रिपोर्ट

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, भूवैज्ञानिकों (Geologists) को राज्य में जमीन के अंदर पोटाश (Potash) खनिज मिला है। अब तक इस संदर्भ में दो रिपोर्टें सामने आ चुकी हैं। यदि तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही, तो पंजाब आर्थिक रूप से बेहद मजबूत हो सकता है, क्योंकि पोटाश खनिज (Potash Minerals) के मिलने से राज्य की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा फायदा होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab Holidays 2025: पंजाब सरकार ने साल 2025 के छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, देखें पूरी लिस्ट..

Pic Social Media

आपको बता दें कि, पंजाब सरकार (Punjab Government) के भूवैज्ञानिकों को जुलाई 2022 में जिला मुक्तसर के गांव कबरवाला में खुदाई के दौरान पोटाश खनिज मिला था। इसे जांच के लिए खनन मंत्रालय को भेजा गया, और मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में पोटाश की मौजूदगी की पुष्टि की। अब दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

लेकिन, इन रिपोर्टों को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक करने के लिए खनन मंत्रालय नेशनल प्रोग्राम ऑफ जियोलॉजिस्ट (Ministry of Mines National Program of Geologists) के दौरान जनवरी में इन्हें पेश करेगा। इस संबंध में कुल 3 रिपोर्टें आनी हैं, और अगर तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, तो पंजाब देश का चौथा राज्य बन जाएगा, जहां पोटाश खनिज मौजूद है। इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पंजाब की ताकत बढ़ेगी।

आपको बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) देशभर में खनिजों की खोज करता है। उन्होंने पंजाब में अध्ययन के लिए नेशनल जियोकेमिकल मैपिंग भी शुरू की है। कबरवाला गांव की तर्ज पर आसपास के गांवों में भी पोटाश की खोज की जा रही है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के टूरिज्म गांवों ने ऑल इंडिया अवार्ड जीतकर देश में बनाई पहचान

पोटाश का कहां होता है उपयोग?

पोटाश (Potash) काफी महंगा होता है और इसका इस्तेमाल खाद में भी किया जाता है। इसके अलावा, पोटाश का इस्तेमाल रसायन, पेट्रोकेमिकल, कांच और अन्य उद्योगों में भी होता है। बता दें कि कनाडा, रूस, बेलारूस और चीन पोटाश के सबसे बड़े उत्पादक हैं। भारत में 99 प्रतिशत पोटाश का आयात किया जाता है। देश में राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई, माधोपुर, करौली, उत्तर प्रदेश के सोनभदर, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पोटाश के भंडार हैं।

भारत सरकार (Government of India) द्वारा किए जा रहे नेशनल जियोकेमिकल मैपिंग के तहत पंजाब में पोटाश की खोज जारी है, और कबरवाला गांव के आसपास के अन्य गांवों में भी इस खनिज की जांच की जा रही है। अगर तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव होती है, तो यह पंजाब की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा फायदा होगा।