Vastu Tips: घर की अनबन होगी दूर, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Vastu Tips: अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर अनबन या तकरार होती रहती है, तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। घर परिवार में बार बार अनबन होने के कई कारण हो सकते हैं। उनमें से एक वास्तु दोष भी होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जब घर में निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) का प्रभाव बढ़ जाता है तो परिवार में बिना किसी बात के विवाद या लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। घर में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने से घर में निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) और बढ़ने लगती है, जिससे घर में अशांति फैलती है। इसका प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनाए रखने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर परिवार के झगड़ों को समाप्त किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन उपायों को…..
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में खुशहाली लाने वाला फूल
वास्तु एक्सपर्ट (Vastu Expert) बताते हैं कि घर की डाइनिंग टेबल (Dining Table) को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए, इसे पश्चिम दिशा में रखना सही होता है। साथ ही टेबल पर क्रिस्टल का एक सफेद कमल भी रख दें। इसके साथ ही ड्रॉइंग रूम में एक शांत मुद्रा में मुस्कराते हुए बुद्ध का चित्र लगा दें। यह भी प्रयास करें कि डाइनिंग टेबल पर सब लोग कोई भी बुराई वाला विषय न लें। घर के सदस्यों की तस्वीरों को पूर्व दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर पर सफेद चंदन की लकड़ी की मूर्ति रखनी चाहिए। इसको लेकर कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार के लोगों के बीच तनाव कम होता है। इसके साथ ही घर पर कदम्ब का पौधा रखने से घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। कहते हैं कि कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का टुकड़ा रख दें, एक महीने तक इस नमक को इसी कोने में पड़ा रहने दें। एक महीने बाद इसे हटाएं और इसकी जगह नया सेंधा नमक का टुकड़ा रख दे। इसको लेकर मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में वाद-विवाद कम होता है।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: ऑफिस टेबल पर ना रखें ये पौधे..तरक्की में बन सकते हैं रोड़ा!
घर में मंदिर का स्थान भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। अगर पूजा स्थल सही दिशा में होगा, तो सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होगा और परिवार के सदस्य मानसिक शांति महसूस करेंगे, जिससे रिश्तों में सुधार होगा।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक दर्पण यानी सीसे का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। कभी भी सीसे को भोजन कक्ष या सोने के कमरे में न लगाएं। यह परिवार के बीच अनबन और तनाव का कारण बन सकता है। दर्पण को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।