न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पंजाब पुलिस की तैयारी..चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नज़र

पंजाब

Punjab News: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि जालंधर (Jalandhar) शहर में नए साल (New Year) के जश्न को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड़ पर है। शनिवार को शहर में सबसे प्रमुख पीपीआर मार्केट (PPR Market) को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया गै। इस बार मार्केट में दो पहिया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि जश्न के साथ लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। क्योंकि पीपीआर मार्केट में हुल्लड़बाजी होने के चांस ज्यादा आसार रहते हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब-हरियाणा HC के चीफ जस्टिस होंगे शील नागु.. SC ने लगाई मुहर

Pic Social Media

एडीसीपी ट्रैफिक ने यह कहा

एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल (ADCP Kanwalpreet Singh Chahal) ने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर पूरी सिटी में पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। शहर में किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी नहीं होने दी जाएगी। कानून तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अगर शराब पीकर भी कोई हुल्लड़बाजी करता नजर आया, तो उस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाएगा।

मॉडल टाउन से डायवर्ट होगा रूट

नए साल के जश्न और भीड़ भड़ाके को देखते हुए शहर में कई जगह से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। मॉडल टाउन में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा डॉयवर्शन लगाया है। यहां कारों की एंट्री को भी बंद किया गया है।