Punjab News: PNB चौक तक काम पूरा..साल के पहले दिन ROB पर ट्रैफिक शुरू

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लुधियाना वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पक्खोवाल रोड (Pakkhowal Road) पर रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) की जगह पर बना रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) का निर्माण कार्य चार साल के इंतजार के बाद अब 31 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है और 1 जनवरी 2024 यानी नए साल के पहले ही दिन से पक्खोवाल रोड पर आरओबी पर ट्रैफिक शुरू करने की विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये भी पढे़ंः लुधियाना के लोगों के लिए अच्छी ख़बर..100 साल पुराने सिनेमा पुल का निर्माण होगा
इसकी जानकारी एक्सईएन बलविंदर सिंह (Balwinder Singh) ने दी है। उन्होंने बताया कि आरओबी पर सिधवां नहर से लेकर पीएनबी चौक तक सड़क का काम कंप्लीट हो गया है, जबकि शेष कार्य को आगे एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा। साल 2019 में शुरू हुआ पक्खोवाल रोड आरओबी-आरयूबी प्रोजेक्ट सितंबर 2021 में पूरा होना था लेकिन, इसे साल 2022 में पूरा करने की डेडलाइन तय की गई, इस डेडलाइन पर भी पूरा नहीं हुआ तो इसे बाद में अगस्त 2023 में पूरा करने का दावा अधिकारियों ने किया और अब 1 जनवरी 2024 को ये प्रोजेक्ट जनता के समर्पित करने की बात अब अधिकरियों ने कर दी है।

दो सालों में पूरा होने वाले प्रोजेक्ट को पूरा होने में चार साल लग गए। वहीं, प्रोजेक्ट की लागत भी 124 करोड़ से बढ़कर करीब 132 करोड़ हो चुकी है। यानि सीधे 7 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी इस प्रोजेक्ट में की गई है। अधिकारियों ने बताया है कि इस समय पुल पर सड़क निर्माण के लिए 40 फीसदी काम बाकी रह गया है। जिसे भी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

हालांकि अधिकारियों ने काम को 25 दिसंबर तक ही पूरा करने का दावा किया है, लेकिन कागजी तौर पर डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 निश्चित की है। इसी तहत काम पूरा होने पर नववर्ष के पहले ही दिन यात्रियों को पुल की सुविधा मिलेगी।

विधायक गुरप्रीत गोगी (Gurpreet Gogi) ने अधिकारियों के साथ आरओबी के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया स्मार्ट सिटी के सबसे बड़े इस प्रोजेक्ट में अभी तक किश्तों में दो रेलवे अंडर ब्रिजों का निर्माण पूरा किया गया है। दोनों अंडर ब्रिज पब्लिक के लिए शुरु कर दिए गए हैं, लेकिन इनमें भी रोड सेफ्टी के प्रबंध नहीं हो पाए हैं।

अंडर ब्रिजों में ट्रैफिक पक्खोवाल रोड से सिधवां नहर की तरफ जाने के लिए ओपन किया गया है, जबकि सिधवां नहर से जोन डी की तरफ से इश्मीत रोड से पक्खोवाल रोड की तरफ आने के लिए आरयूबी पर ट्रैफिक शुरू हो चुका है। वहीं, सिधवां नहर से भाईवाला चौक की तरफ जाने के लिए अभी रास्ता शुरु नहीं हो पाया है।

ऐसे में सिधवां नहर से आरओबी (ROB) के जरिए भाईवाला चौक के लिए ट्रैफिक 1 जनवरी से शुरू होगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस समय आरयूबी के जरिए ही ट्रैफिक भाईवाला चौक की तरफ जाने के लिए घूम कर जा रहा है।