Punjab News: पंजाब में घर बनाने वाले लोगों को मान सरकार देने जा रही है बड़ी राहत

पंजाब

Punjab News: पंजाब में घर बनाने वालों को पंजाब की मान सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। आपको बता दें कि भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने शहरी लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने घर बनाने संबंधी कुछ नियमों में संशोधन कर दिया है। पंजाब के लोगों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा और न ही समय की बर्बादी होगी। ऐसे में लोगों को अधिकारियों व दफ्तरों के चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिल जाएगा। पंजाब सरकार ने राहत देते हुए आर्किटेक्ट को ही सीधे तौर पर नक्शे बनाने की जिम्मेदारी दे दी है। अब 500 वर्ग गज तक के रिहायशी इमारतों के नक्शों को मंजूरी स्वयं आर्किटेक्ट द्वारा दी जाएगी जिससे समय की काफी बचत होगी।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: लो आ गई गुड न्यूज़, कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत जानिए

Pic Social Media

प्राप्त सूचना के मुताबिक मकान मालिक और आर्किटेक्ट (Architect) द्वारा घर बनाने संबंधी नक्शे को लेकर स्व-घोषणा पत्र तैयार किया गया है जिसमें कुछ शर्ते भी होंगी जिसमें यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि हस्ताक्षर होने के बाद जो भी घर बनाने संबंधी दस्तावेज अपलोड किए जाएगें वह नियमों के अनुसार हैं। वहीं आपको बता दें कि राज्य के शहरी क्षेत्र 90 प्रतिशत से अधिक रिहायशी मकान या घर 500 वर्ग गज से कम है।

पंजाब सरकार हर तरह से पंजाब के लोगों को राहत और सुविधा देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। पंजाब सरकार ने इससे पहले लोगों की इंतकाल से जुड़ी समस्याओं का हल करवाने के लिए कैंप लगाए थे जिससे पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने ‘पंजाब म्यूनिसिपल बिल्डिंग बायलाज 2018’ में संशोधन किया है जिसके चलते लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।