INDI गठबंधन को लगा बड़ा झटका, NDA में शामिल होने का जयंत चौधरी ने किया ऐलान

Trending उत्तरप्रदेश राजनीति

Jayant Choudhary: उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने INDI गठबंधन से पूरी तरह से नाता तोड़कर NDA में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला जयंत ने अपने पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात चीत करने के बाद लिया है।
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: अग्निपरीक्षा में ऐसे पास हुई नीतीश सरकार

Pic Social media

आपको बता दे कि कई दिनों से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी के एनडीए (NDA) में शामिल होने के अटकलें थीं और 9 फ़रवरी को उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया था। दरअसल 9 फ़रवरी को मोदी सरकार ने पूर्व पीएम और जयंत के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की थी। जिसपर जयंत ने कहा था, ‘दिल जीत लिया। जिसके बाद से जयंत के एनडीए में शामिल होने की बस औपचारिकता ही बची थी।

Pic Social Media

एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने NDA में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने सारे विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात कर ली है। हमने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है।

Pic Social Media

जयंत ने ये भी कहा है कि चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न से नवाजा जाना मेरे और मेरे परिवार समेत किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। विधायकों की नाराजगी पर जयंत ने कहा कि सभी से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है।

Pic Social Media