लुधियाना के लोगों को मान सरकार का तोहफ़ा.. 756 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड शुरू

पंजाब

Punjab News: लुधियाना के लोगों को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) में फिरोजपुर चुंगी से समराला चौक तक कुल लंबाई 14 किलोमीटर का सफर में अब लोगों को जाम नहीं मिलेगा। आज 7 साल से बन रहे एलिवेटेड रोड (Elevated Road) को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। लोगों अब चुंगी से बस स्टैंड तक जाने के केवल 7 मिनट का ही समय लगेगा। तीन चरण में इस पुल को बनाया गया था।
ये भी पढ़ेंः पंजाबी भाषा को अनिवार्य विषय के तौर पर न पढ़ाने वाले जालंधर के निजी स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी

Pic Social Media

रोड के नीचे सड़क और फुटपाथ को हो रहा काम

इस रोड के नीचे सड़क और फुटपाथ का काम तेजी से किया जा रहा है। आज से लगभग 15 लाख की आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी। पहले इस पुल को जनवरी में शुरू करने की योजना थी लेकिन काम अधूरा होने के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। एलिवेटेड रोड की चौड़ाई 25 मीटर है। जिसमें से पौने मीटर का सेंटरवर्ज और बाकी 24.25 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है। इस पुल का निर्माण कार्य 10 अक्टूबर 2017 को शुरू हुआ था। पुल पर बरसाती पानी की निकासी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है।

इतने बने हैं पिलर

फ्लाईओवर (Flyover) में कुल 210 पिलर बनाए गए हैं। प्रत्येक पांच पिलरों के नीचे एक वाटर रिचार्ज वेल है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) का अनुमान है कि इससे हर साल बारिश का करीब 15 करोड़ लीटर पानी जमीन के अंदर स्टोर हो सकेगा।

सिर्फ यही नहीं फिरोजपुर रोड पर भी दोनों ओर ड्रेन के पानी के लिए लगभग 100 वाटर रिचार्ज वेल बनाए गए है। इनसे भी हर साल लगभग 15 करोड़ लीटर पानी के जमीन के अंदर जाने का अनुमान है। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट से हर साल लगभग 30 करोड़ लीटर पानी को जमीन समाएगा।

जानिए पूरा प्रोजेक्ट

एलिवेटेड पुल की लंबाई कुल 13 किलोमीटर है। अगर किसी को समराला चौक से फिरोजपुर चुंगी आना है तो वह इस पुल के जरिए आ जा सकेगा। पुल की लंबाई 7.6 किलोमीटर, चौड़ाई 25 मीटर (सिक्स लेन) है। पुल में कुल पिलर 210 बनाए गए हैं। कुल अपरैंप 3 और कुल डाउन रैंप 3 है।

एलिवेटेड रोड पर शहर की ट्रैफिक को एंट्री मिले इसके लिए तीन जगहों पर अपरैंप व डाउन रैंप को भी बनाया गया है। पहला अपरैंप भाई बाला चौक में बना है। जगराओं पुल, माल रोड, नेशनल रोड, पक्खोवाल रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इस अपरैंप से एलिवेटेड रोड पर एंट्री ले सकता है। उसके बाद वेरका के सामने एक अपरैंप बनाया गया है, जिससे दक्षिणी बाईपास, लाडोवाल बाइपास व आरती चौक से आगे का सारा ट्रैफिक एंट्री करके शहर की ओर जा सकेगा।

PAU गेट नंबर 1 के सामने डाउन रैंप बनाया गया है जिससे दक्षिणी बाइपास,लाडोवाल बाईपास, बीआरएस नगर व आगे हिस्से में जाने वाला ट्रैफिक उतर सके। वेरका मिल्क प्लांट के सामने एक डाउन रैंप बनाया गया है, जिससे फिरोजपुर की तरफ,से आ रहा ट्रैफिक नीचे उतर सकता है। इसी तरह गड़वासू अस्पताल के सामने एक अपरैंप है और भाई बाला चौक नजदीक डाउन रैंप बनाया गया है।