Punjab News: आम आदमी क्लीनिक से बदल रही है पंजाब की तस्वीर: CM

पंजाब

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब में चल रही आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि पंजाब के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) इस दिशा में व्यापक कदम उठा रहे हैं। इसके तहत जन-जन को बेहतर और फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं (Free Health Facilities) प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस मकसद को पूरा करने में पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लिनिक) बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। यह पंजाब (Punjab) के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्वास्थ्य क्रांति के दौर से गुजर रहा है। इसमें खास बात यह है कि सीएम राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। यही कारण है कि जमीनी स्तर पर इसका देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर CM मान का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला

Pic Social Media

आम आदमी क्लीनिक अपनी तरह की खास पहल है, जिसमें लोगों को उनके घरों के करीब ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल जाता है। आम आदमी क्लीनिक की एक खासियत है यह भी है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं डिजिटल हैं। डॉक्टरों व लैब स्टाफ को दिए गए टैब में मरीज की मेडिकल हिस्ट्री रिकार्ड रहती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि मरीज अपना इलाज प्रदेश में किसी भी आम आदमी क्लीनिक में जा कर करा सकता है। इस सुविधा ने आम जन के मन में स्वास्थ्यसुविधाओं को लेकर भरोसा बढ़ाया है। इस पहल से लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्हें घर के नजदीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं।

अब तक इतने मरीज ले चुके हैं लाभ

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को ठीक करने की आधारशिला के रूप में काम कर रही है। ऐसे क्लीनिकों में अब तक 96 लाख से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। अब तक इन क्लीनिकों में 40 करोड़ से ज्यादा की दवाई उपलब्ध करवाई जा चुकी है। आम आदमी क्लीनिक में 19 लाख से अधिक जांच परीक्षण किए गए हैं, जिनपर लगभग 43 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

सीएम दी योगशाला

जनता के व्यापक हित में ‘आम आदमी क्लीनिक’ और ‘सीएम दी योगशाला’ को पूरे देश में लागू करना चाहिए। राज्य में आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अब तक इससे लाखों लोगों को फ्री जांच व दवाई के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

प्रदेश के लोगों को मिल रही मुफ्त शिक्षा

पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रदेश के लोगों को शिक्षा के लिए पैसे न खर्च करने पड़े और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला इलाज भी फ्री में ही मिले। जब आम लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाएं और मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी, तो उनका बहुत सारा पैसा बचेगा। इस पैसे का इस्तेमाल वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए करेंगे, जिससे उनका जीवन स्तर में सुधार होगा।