Punjab सरकार का बड़ा फ़ैसला..जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

पंजाब

Punjab News: पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने ठंड के कारण पंजाब के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां (Winter Vacation) घोषित कर दी हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को अधिसूचना जारी की है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के होशियारपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल..10 दिन तक विपश्यना सेंटर में करेंगे मेडिटेशन

Pic Social media

अधिसूचना के अनुसार, ठंड बढ़ने के चलते सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक छुट्टियां कर दी गई हैं। आपको बता दें कि ठंड की शुरुआत में ही स्कूलों के समय में परिवर्तन भी किया गया था।

विकराल होने लगी ठंड, कोहरा भी छाने लगा

पंजाब में अब ठंड अब अपना विकराल रूप दिखानी लगी है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीत लहर चलने के साथ मैदानी इलाकों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। ठंड के साथ-साथ दूसरी तरफ घने कोहरे की मार भी पड़नी शुरू हो गई है। कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में कई हादसे भी सामने आते हैं।