Punjab: अवैध बिल्डिंगों को लेकर Action Mode पर नगर निगम कमिश्नर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का उल्लंघन होने के अलावा अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों (Buildings) के प्रति भी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमिश्नर द्वारा खुद फील्ड में उतर कर जोन-डी के एरिया में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की चेकिंग (Checking) की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार के आदेश का पालन ना करने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमिश्नर द्वारा खुद फील्ड में उतर कर जोन-डी के एरिया में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की चेकिंग (Checking) की गई है। इसमें मुख्य रूप से मॉडल टाउन, घुमार मंडी, रानी झांसी रोड व पक्खोवाल रोड, हीरो बेकरी के आसपास का एरिया मुख्य रूप से शामिल है, जहां बन रही बिल्डिंगों के नक्शे पास होने संबंधी कमिश्नर द्वारा जोन-डी के एटीपी से रिपोर्ट मांगी गई है।

कमिश्नर द्वारा नक्शा पास करवाने के बिना बन रही बिल्डिंगों (Buildings) के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से जुर्माना वसूलने का पहलू शामिल है और जिन बिल्डिंगों को फीस जमा करके रेगुलर नहीं किया जा सकता है, उन्हें तोड़ने या सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Pic Social Media

कमर्शियल बिल्डिंग है रडार पर

कमिश्नर द्वारा मॉडल टाउन में दीप अस्पताल रोड, चार खंबा रोड, गुरु तेग बहादुर अस्पताल से बीसीएम स्कूल रोड, ईशमीत चौक से कृष्णा मंदिर व गुरुद्वारा साहिब तक जाने वाली सड़क, चिल्ड्रन पार्क रोड, बसंत आर्ट से लेकर दुगरी रोड तक के हिस्से में बन रही बिल्डिंगों की जानकारी मांगी गई है, जिससे साफ हो गया है कि रिहायशी इलाके में बन रही कमर्शियल बिल्डिंग कमिश्नर के रडार पर है, क्योंकि इन बिल्डिंग के निर्माण के लिए न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही उन्हें फीस जमा करवा कर रेगुलर करने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM मान का बड़ा तोहफा..अक्टूबर से महिलाओं के खाते में जाएंगे इतने रुपए

इस तरह की बिल्डिंगों (Buildings) के खिलाफ कुछ समय पहले सीलिंग व तोड़ने की कार्रवाई की गई है, लेकिन कुछ देर बाद उन बिल्डिंगों का निर्माण पूरा हो जाता है, जिसे लेकर शिकायतें कमिश्नर से लेकर सरकार तक पहुंच रहीं हैं और कमिश्नर की चेकिंग से आने वाले दिनों में इन बिल्डिंगों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई होने के संकेत मिल रहे हैं।