रामलला के लिए चंडीगढ़ में बनेगा ‘महाप्रसाद’ ..शहर में छुट्टी की घोषणा

पंजाब

Punjab News: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देशभर में तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में पंजाब के चड़ीगढ़ (Chandigarh) में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 150 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारियां चल रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चड़ीगढ़ खास तैयारी में लगा हुआ है। आपको बता दें कि राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढेंः Punjab के अग्निवीर अजय सिंह राजौरी में शहीद, CM मान ने कहा पूरा पंजाब, परिवार के साथ

Pic Social Media

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। इससे पहले चंडीगढ़ में 150 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारियां जोरों पर है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का पास आ गया है। देश भर में रामलला के स्वागत के लिए तैयारियां हुई हैं। जगह-जगह कई कार्यक्रम भी हो रहे हैं तो कहीं रामलला का स्वागत के लिए मिठाइयां बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर चंडीगढ़ में 150 क्विंटल लड्डू बनाया जाएगा।

22 जनवरी को रहेगा अवकाश

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए चंडीगढ़ में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी सरकारी अवकाश घोषित हो चुका है।