Punjab

Punjab: मान सरकार की बड़ी पहल.. टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू

पंजाब
Spread the love

फरवरी में मनाया जाएगा ‘रंगला पंजाब’ समारोह

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंजाब में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने 73.57 करोड़ रुपये की लागत से कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। श्री चमकौर साहिब (Shri Chamkaur Sahib) को धार्मिक और तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए “प्रसाद” (तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक विरासत संरक्षण अभियान) के तहत 31.56 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इस बात की जानकारी पंजाब के पर्यटन मंत्री तरुण प्रीत सौंद (Minister Tarun Preet Saund) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः unjab: CM भगवंत मान ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पर्यटन मंत्री तरुण प्रीत सिंह सौंद (Minister Tarun Preet Saund) ने कहा कि इस परियोजना के तहत फिरोजपुर (हुसैनीवाला बॉर्डर) और रूपनगर (आनंदपुर साहिब) को धार्मिक पर्यटन के तहत चुना गया है। प्रत्येक पर्यटक स्थल के लिए कुल 25 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा।

विदेशों की तर्ज पर बनाया जा रहा है बुटीक होटल

मान सरकार (Mann Government) पटियाला के किला मुबारक में विदेशों की तर्ज पर बुटीक होटल बना रही है। इन दिनों यहां काम जोरों पर चल रहा है। कुछ दिन पहले सीएम भगवंत सिंह मान ने इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

Pic Social Media

किला मुबारक में खुलने वाला होटल डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के लिए पसंदीदा जगह बनेगा। यहां देश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे। सरकार लोहड़ी के बाद इस प्रोजेक्ट को लोगों को समर्पित करेगी। इसके अलावा राज्य भर में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।

फरवरी में मनाया जाएगा ‘रंगला पंजाब’ समारोह

मान सरकार (Mann Government) अब रणजीत सागर बांध, शाहपुरी कंडी बांध के आसपास के इलाकों और राज्य के कंडी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की कोशिश कर रही है। सीएम भगवंत मान ने भी फरवरी में ‘रंगला पंजाब’ उत्सव मनाने को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की निर्मला सीतारमण से मुलाकात, RDF फंड को रिलीज करने की किए मांग

इसके साथ ही मान सरकार (Mann Government) ने पिछले साल अपनी पर्यटन और जल एवं साहसिक खेल नीति भी तैयार कर ली है। वहीं, कई तरह के मेले और अन्य उत्सव मनाए जाने शुरू हो गए हैं। जिससे लोग पंजाब में छिपे पर्यटन से परिचित हो सकें।