मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा..वाईफाई से लैस होंगे पंजाब के स्कूल

पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने पंजाब के बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मान (CM Maan) ने पंजाब के 20 हज़ार सरकारी स्कूल वाई-फाई सुविधा से लैस कराने का फैसला लिया है। इन स्कूलों को 31 मार्च 2024 तक वाईफाई करने का लक्ष्य है। जिसमें से 4000 स्कूलों में ये सुविधा दी जा चुकी है। ये ऐलान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैस (Harjot Bais) ने विधानसभा सत्र के दौरान किया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को वाईफाई सुविधा से लेस करे के साथ ही 31 मार्च 2024 तक कोई भी स्कूल ऐसा नहीं होगा जहां अध्याक न हो।
ये भी पढ़ेंः Punjab News:बाग़बानी के क्षेत्र में पंजाब अग्रणी राज्य बनेगा-चेतन सिंह

Pic Social Media


ये भी पढ़ेंः CM मान का केंद्र पर हमला कहा हम ख़ज़ाना ख़ाली नहीं भरने में विश्वास रखते हैं
हरजोत बेस ने आगे कहा कि स्कूलों में वाई फाई सुविधा (Wi-Fi facility) के साथ साथ अध्यापको की खाली पद भी भरा जाएगा। पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) के सदन की कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैस ने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सभी वर्ग के छात्रों को सहायता प्रदान की जा रही है।

121 विधानसभा में अपने संबोधन में हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मार्च, 2022 से पहले पंजाब के 20,000 स्कूलों में से 3500 स्कूलो में कोई अध्यापक नहीं थे या सिंगल अध्यापक थे। आज उनकी संख्या 600 से भी कम रह गई है और मार्च, 2024 में पंजाब पूरे देश का पहला राज्य होगा, जहां कोई भी स्कूल अध्यापक के बिना या सिंगल टीचर नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि खटकड़ कला स्कूल का नाम बदलकर शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह (Shaheed-e-Azam Shaheed Bhagat Singh) रखा गया है। उन्होंने कहा कि विधायक सुखी का स्कूल बंगा में है, जो कि 1920 में बना था और करोड़ों रुपये खर्च कर बंगा के स्कूल ऑफ एमिनेंस को शानदार बना रहे है। हम स्कूल ऑफ एमिनेस में आरक्षण नीति लेकर आए है, ताकि गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। बैस ने कहा कि पंजाब का कोई भी कॉन्वेंट स्कूल मेरे स्कूल ऑफ एमिनेंस के बच्चों का मुकाबला नहीं कर सकता। पंजाब देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां 20,000 स्कूलों में 31 मार्च, 2024 तक वाई-फाई लगेगा और 4 हजार स्कूलों में ये लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 20 हजार स्कूलों में से 8 हजार स्कूलों की चारदिवारी का काम हो रहा है और हर स्कूल में कोई ना कोई काम चल रहा है।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr