Punjab: पंजाब में किसानों की सुरक्षा के लिए मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार किसानों की भलाई के लिए काम करते रहते हैं। खेतों में काम करने वाले किसानों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान सीएम मान रखते हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) की प्रतिबद्धता के मुताबिक सक्रिय पुलिसिंग और लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, पंजाब पुलिस ने यारा इंडिया के सहयोग से पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर में विशेष सडक़ सुरक्षा जागरूकता मुहिम आई.एम. सेफ्टी हीरो की शुरुआत की है। यह मुहिम पंजाब पुलिस (Punjab Police) के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग (Road Safety Wing) द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर शुरू की गई।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान की ओर से ठेकेदारों को गारंटी- अब कोई भी आपसे रिश्वत मांगने की हिम्मत नहीं करेगा
अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (A.D.G.P.) ट्रैफिक और सडक़ सुरक्षा ए.एस. राय ने मुहिम की शुरूआत करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य कृषि वाहनों, खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी के माध्यम से निपटाना है। इस दौरान, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लिए रिफ्लेक्टिव सुरक्षा स्टिकर जारी किए और इसके साथ ही साल भर जागरूकता अभियानों का समर्थन करने के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई जानकारी, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) सामग्री भी बताई गई। यारा साऊथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कंवर और पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर (पी.आर.एस.टी.आर.सी.) के डायरैक्टर डा. नवदीप असीजा भी इस दौरान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: सुरक्षा समीक्षा CM मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
ए.डी.जी.पी. (A.D.G.P.) ने इस दौरान कहा कि यह सामग्री पंजाब पुलिस के सभी जिलों और कमिश्नरेटों में ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा शिक्षा सेलों में वितरित की जाएगी, जिससे ढांचागत प्रोग्रामिंग के जरिए से हजारों विद्यार्थियों और कम्युनिटी सदस्यों तक पहुंच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष मुहिम की शुरूआत करने के लिए, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना मंडी में वीरवार से 3 दिवसीय मॉडल किसान जागरूकता कैंप शुरू किया जाएगा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2017 से 2022 के दौरान, पंजाब में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से संबंधित 2,048 सडक़ दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1,569 मौतें हुईं और मरने वालों में ज्यादातर किसान थे।

