पंजाब: फरीदकोट के हॉर्स शो में 3 करोड़ का घोड़ा

TOP स्टोरी Trending पंजाब

Punjab News: पंजाब के जिले फरीदकोट में 6वें हॉर्स शो (Horse Show) का आयोजन करवाया गया। जिसमें पंजाब के अलावा अन्य स्टेट से करीब 200 से ज्यादा घोड़े-घोड़ियों समेत नुकरा और मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों ने हिस्सा लिया। इस हॉर्स शो में घोड़े (Horses) की कीमत 3 लाख से 3 करोड़ तक है। वहीं पदम पंजाब (Punjab) का सबसे कम उम्र का यह घोड़ा है, जिसकी ऊंचाई बाकी घोड़े से अधिक है और खास बात यह के बॉलीवुड के स्टार सलमान खान भी इनसे बेताब घोड़ा खरीद के लेकर गए थे।
ये भी पढ़ेः राज्य के व्यापक विकास के लिए ’रंगला पंजाब’ अहम कड़ी: CM मान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

कहा जाता है कि शौक का कोई मूल्य नहीं होता यह कहावत कहीं ना कहीं सच है क्योंकि पंजाबियों का एक शौक घोड़ा पालन भी है राजा महाराजा के समय से चलते आ रहे घोड़ा (Horse) पालने का रिवाज। अब पंजाब में घोड़े पालने के शौक के साथ-साथ अब यह सहायक धंधा भी बनता जा रहा है क्योंकि इन घोड़े की कीमत लाखों से लेकर करोड़ तक चली जाती है यही वजह है कि अब इन घोड़े को सहायक धंधे के तौर पर भी लोग अपना रहे हैं।

पंजाब के जिला फरीदकोट (Faridkot) में छठा हॉर्स शो करवाया गया। जिसमें पंजाब के अलावा अन्य स्टेट से करीब 200 से ज्यादा घोड़े घोड़ियों जिसमें नुकरा और मारवाड़ी घोड़े ने हिस्सा लिया। मुकाबले करवाए गए। इस मेले में आए घोड़े की अगर कीमत की बात करें तो 3 लाख से लेकर 3 करोड़ तक की कीमत के घोड़े यहां देखने को मिले। इस मेले में काला कांटा, बाहुबली, रुस्तम और पदम जैसे के नामी घोड़े जिनकी कीमत करोड़ों में लग चुकी है वह देखने को मिले 4 दिन चलने वाले इस हॉर्स शो में विजेता घोड़े के मालिकों को कार और मोटरसाइकिल दे के विजेता घोषित किया गया।

Pic Social Media

जसपाल सिंह पदम घोड़े के मालिक

पदम घोड़े के मालिक जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने बताया के पदम घोड़े की कीमत लगभग 3 करोड रुपए लग चुकी है मगर इन्होंने बेचा नहीं। इस घोड़े की खासियत के बारे में बताया कि यह घोड़े बेस कीमती है और इस घोड़े पर एक भी दाग निशान नहीं है। पदम की उम्र करीब 4 साल की है। और पंजाब के सभी घोड़े से इसकी ऊंचाई ज्यादा है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी इसे बेताब घोड़ा खरीद के लेकर गए थे। जसपाल सिंह ने बताया के यह हमारा कमाओ पूत है और इसकी डाइट भी स्पेशल और खास दी जाती है। मलिक ने बताया की खेती के साथ-साथ यह एक सहायक धंधा भी यह बहुत लाइव बंद है।

इस हॉर्स शो के प्रबंधक ने क्या कहा?

इस हॉर्स शो के प्रबंधक सरदार कुशलदीप सिंह (Kushaldeep Singh) ढिल्लों पूर्व विधायक फरीदकोट ने बताया के हर साल फरीदकोट में एक हॉर्स शो स्टेट लेवल का करवाया जाता है। इस बार यह छठा हॉर्स शो है जिसमें मारवाड़ी और नुकरे घोड़े का हॉर्स शो करवाया गया। जिसमें 200 के करीब घोड़े ने हिस्सा लिया। पहले यह सिर्फ पंजाबियों का शौक था के घोड़े पालन अब यह कहीं ना कहीं एक सहायक धंधे के रूप में भी विकसित हो रहा है क्योंकि नुकरे और मारवाड़ी घोड़े की कीमत लाखों से लेकर करोड़ तक होती है। जिस वजह से यह एक आज बेहतर धंधा भी बनता जा रहा है।