घने कोहरे में ऐसे चलाएं बाइक और कार, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट

Life Style TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Tips To Drive In Fog: Delhi NCR सहित देश के कई इलाकों में कुछ दिनों से घने काला कोहरे का साया मंडरा रहा है। कोहरा इतना है कि अब लोगों को गाड़ी चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कम विजिबिलिटी होने के चक्कर में एक्सीडेंट होने का खतरा डबल हो जाता है।

इसलिए इस तरह के मौसम में एक बात का तो अच्छे से ध्यान रखें कि बिना काम के कभी भी बाहर न जाएं। वहीं, यदि रोजाना बाहर काम से या ऑफिस के लिए जाना पड़ता है तो सावधानी जरूर बरतें।
इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप घने कोहरे में सेफ रहकर ड्राइव कर सकते हैं।

pic: social media

अपने लेन में ही ड्राइविंग करें

घने कोहरे जैसी स्थिति में हाइवे पर ड्राइविंग करते समय बार बार लेन बदलने की गलती भूलकर भी न करें। विजिबिलिटी कम होने की वजह से ऐसा करने से आपको दूर की गाड़ी नहीं दिख सकती और आप किसी अन्य गाड़ी से भी टकरा सकते हैं। ऐसे में अगर आप सिंगल लेन वाली रोड पर गाड़ी चला रहे हैं तो सड़क के बाईं ओर चलने की कोशिश करें। इससे आप सामने वाली गाड़ी से टकराने में बचेंगे।

हैडलाइट सहित ब्लिंकर को ऑन रखें

कोहरे में ड्राइव करते समय हैडलाइट और ब्लिंकर लाइट को ऑन रखें। इससे दूसरी गाड़ियों को पहचानने में आपको काफी हद तक मदद मिलेगी। घने यानी डेंस फॉग में भी रेड लाइट को कुछ दूरी से देखा जा सकता है। इससे आपकी गाड़ी की विजिबिलिटी बढ़ेगी और एक्सीडेंट का खतरा कम होगा। इसके अलावा हैडलाइट को लो बीम पर रखें ताकि सामने से आ रही गाड़ी को किसी भी तरीके की समस्या न हो।

तेज स्पीड में भूलकर भी गाड़ी न चलाएं

यदि कोहरे में आपको कुछ नहीं नजर आ रहा है तो तेज स्पीड से ड्राइव करना अवॉइड करें। यदि स्पीड कम है तो आप अपनी कार को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे टक्कर लगने जैसी स्थिती में बचे रहने की संभावना बढ़ जाती है।

ओवरटेक करने से बचें

कोहरे या धुंध में ड्राइविंग करते समय भूलकर भी जल्दीबाजी न करें। बहुत से लोग गाड़ी को तेज स्पीड में ड्राइव करके ओवरटेक करने कि कोशिश में रहते हैं,इससे गाड़ी टकराने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

ड्राइवर सीट को करें एडजस्ट

यदि आप ड्राइव करते हैं तो सीट को एडजस्ट करके विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं। यदि आपको गाड़ी का हुड ठीक तरह से नहीं नजर आ रहा है तो सीट को थोड़ा ऊंचा कर लें। ऐसी कारें जो एडजस्टेबल सीट हाइट सुविधा के साथ आती हैं, उनमें सीट को एडजस्ट करने के बाद आप विजिबिलिटी को एक्सटेंड यानी कि बढ़ा सकते हैं।

ब्रेक और टायर दोनों का रखें खास ख्याल

ब्रेक लग जाने के बाद आपकी कार सही समय पर वहीं रुक जाए इसके लिए ब्रेक और टायर का सही होना अति आवश्यक है। ब्रेक यदि ढीला है तो अप्लाई करने पर कार समय पर नहीं रुकेगी। साथ ही अगर टायर घिसे हुए हैं तो ज्यादा स्पीड में ब्रेक लगाने पर पहिए फिसल सकते हैं।