Punjab

Punjab सरकार की नई पहल किसानों को मिल रहा नहरी पानी, जल संकट होगा दूर

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के मंत्री बीरेंद्र कुमार गोयल ने 3.73 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं का किया शिलान्यास

Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री बीरेंद्र कुमार गोयल (Minister Birendra Kumar Goyal) ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से प्रदेश के अधिकांश किसानों (Farmers) को नहरी पानी उपलब्ध हो रहा है। भविष्य में नहरी पानी (Canal Water) के नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

3.73 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री गोयल (Minister Goyal) ने लगभग 3 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत वाली जलापूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गांव अरड़कावास में 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार, कोटरा लेहल में 95.23 लाख, गोबिंदपुर पापड़ा में 1 करोड़ 8 लाख 88 हजार, और चूरल खुर्द में 54.59 लाख रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: जेलों में सुधार की ओर बड़ा कदम, पंजाब सरकार ने 18 पुलिस अधिकारियों को किया प्रमोट

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की निगरानी की अपील

मंत्री बीरेंद्र कुमार गोयल (Minister Birendra Kumar Goyal) ने ग्रामीणों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें और किसी भी खामी को तुरंत उनके ध्यान में लाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये परियोजनाएं तय समय में पूरी होकर जनता को समर्पित की जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: AI भी हुआ CM मान की शिक्षा क्रांति का कायल, स्कूल ऑफ एमिनेंस मॉडल की तारीफ में बांधे पुल

जन समस्याओं का त्वरित समाधान

शिलान्यास समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।