Punjab News: CM मान की बड़ी पहल..34 हजार से ज्यादा लोग उठा रहे ‘सीएम दी योगशाला’ का लाभ

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने बड़ी पहल की शुरुआत की है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के लोगों के बीच फिटनेस और बेहतर जीवन को बढ़ावा देने के लक्ष्य से सीएम भगवंत सिंह मान ने ‘सीएम दी योगशाला’ (CM Di Yogashala) जैसी दूरदर्शी पहल की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ेंः लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको साथ आना होगा: CM मान

Pic Social media

पंजाब सरकार के इस अभियान को अमृतसर सहित नौ शहरों में दो चरणों में शुरू किया जाना था। इसमें लुधियाना (Ludhiana), फगवाड़ा, पटियाला, जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर, संगरूर और बठिंडा को भी शामिल थे। बता दें कि अक्टूबर 2023 के बाद इस योजना को विस्तार देते हुए 15 अन्य शहरों को भी शामिल कर लिया है।

इससे इस योजना में भाग लेने वाले शहरों की कुल संख्या 24 हो गई है। इनमें बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा, मोंगा, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, रूपनगर, एसबीएस नगर, तरनतारन, मलेरकोटला जिला शामिल है। अभी हर दिन 1376 ‘सीएम दी योगशालाएं’ संचालित की जा रही हैं, जिससे 34,000 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।

सीएम भगवंत सिंह मान के अनुसार बढ़ता हुआ तनाव हर किसी के लिए चिंता का बड़ा कारण है और लोगों को इससे बचाने में योग खास भूमिका निभा रहा है। सीएम स्वयं भी प्रतिदिन योगाभ्यास (Yoga Practice) करते हैं। सीएम मान लोगों को जीवनशैली में बदलाव करने और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने पर जोर देते हैं। इसमें रुचि रखने वाले मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 डायल करें या https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।