Punjab Flood

Punjab Flood: मान सरकार का बड़ा ऐलान, हर किसान को इतने रुपए प्रति एकड़ देगी मुआवजा

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab में किसानों को मिलेगा देश का सबसे बड़ा मुआवज़ा

Punjab Flood: पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने किसानों (Farmers) की फसलों और आजीविका को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस संकट की घड़ी में मान सरकार (Mann Government) ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े होने का फैसला किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ऐलान किया है कि बाढ़ से प्रभावित हर किसान (Farmer) को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश में अब तक का सबसे बड़ा राहत पैकेज है, जो किसानों के दर्द को समझने और उनकी मदद करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अन्य राज्यों के मुकाबले पंजाब सबसे आगे

मान सरकार (Mann Government) का यह कदम किसानों के प्रति संवेदनशीलता और उनकी मेहनत को सम्मान देने का प्रतीक है। जहां हरियाणा में किसानों को अधिकतम 15 हजार रुपये, गुजरात में 8,900 रुपये, मध्य प्रदेश में 12,950 रुपये और उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 5 हजार से 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की राहत दी जाती है, वहीं पंजाब सरकार ने 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान कर एक नई मिसाल कायम की है। यह राशि किसानों को आर्थिक संकट से उबरने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: राहत नहीं, अपमान” अमन अरोड़ा ने पीएम मोदी के राहत पैकेज को बताया “क्रूर मज़ाक”

जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख की सहायता

बाढ़ ने न केवल फसलों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई लोगों की जान भी ली। मान सरकार ने इस दुखद स्थिति को ध्यान में रखते हुए मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, बाढ़ के कारण खेतों में जमा रेत को हटाने और उसे बेचने की अनुमति दी गई है।

Pic Social Media

रेत बेचने की अनुमति से मिलेगी आर्थिक राहत

मान सरकार (Mann Government) के इस फैसले से किसानों को दोहरा फायदा होगा। एक तरफ सरकारी मुआवज़ा, दूसरी तरफ खेत की रेत बेचकर कमाई। यह निर्णय किसानों को न केवल राहत देगा, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगा।

ये भी पढे़ेंः Punjab: ‘ऑपरेशन राहत’ ने बदली तस्वीर! हर गाँव तक पहुँची पंजाब सरकार की मदद!

पंजाब बना राहत का मिसाल

20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा के साथ पंजाब ने देशभर में एक मिसाल कायम की है। यह कदम न केवल बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनकी आजीविका और खेती का काम फिर से पटरी पर लौटे। मान सरकार का यह फैसला पंजाब के किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और राज्य को कृषि संकट से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।