Punjab

Punjab: CM Mann ‘आप’ विधायकों के साथ 11 फरवरी को पहुंचेंगे दिल्ली, केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद पंजाब की राजनीति में खलबली मच गई है।

Punjab News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद पंजाब की राजनीति (Politics) गमरा गई है। बता दें कि 11 फरवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। वह दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab विजिलेंस ब्यूरो ने 2 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए PSPCL के कर्मचारी को पकड़ा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के बीच इस मुलाकात में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के परिणाम और उसके असर पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी इकाई ने दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी, और पंजाब के नेताओं की दिल्ली में सक्रियता मीडिया में चर्चा का विषय बनी थी।

आगे की रणनीति पर होगी बात

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की हार के बाद पंजाब की विपक्षी पार्टियों ने भगवंत मान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के नेताओं ने अब सरकार को निशाने पर लिया है। इसी कारण, अरविंद केजरीवाल 11 फरवरी को पंजाब के विधायकों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने घल्लूघारा के शहीदों को नमन किया, सिखों की बहादुरी को किया याद

निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिकाः अरविंद केजरीवाल

वहीं, दिल्ली में रविवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए। अरविंद केजरीवाल बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।