Punjab के CM भगवंत मान का बड़ा बयान..बोले हम काम की राजनीति करते हैं, नाम की नहीं

पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने कहा कि हम काम की राजनीति (Politics) करते हैं, हम नाम की राजनीति नहीं करते हैं। पंजाब का मुख्यमंत्री बने मुझे 2 साल हो गए हैं, 2 साल में मैंने 42000 से अधिक सरकारी नौकरी (Government Job) दी है।
ये भी पढ़ेः सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का देश भर में प्रचंड विरोध-प्रदर्शन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

हम काम की राजनीति करते हैं, नाम की नहीं: सीएम मान

2 साल में हमने 829 आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) बना दिए हैं, जहां सवा करोड़ लोग आकर दवा लेकर चले गए। क्या सरकार को यह काम नहीं करना चाहिए। आम आदमी क्लीनिक को बंद करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) का पैसा रोक रखा है। उनका कहना है कि ये मत बनाओ। 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी नहीं होगी, आखिर क्यों।

आजादी में 80 प्रतिशत योगदान हमारे पुरखों का है, हमारे पुरखों ने कुर्बानी दी। आप 15 अगस्त, 26 जनवरी को पंजाब के बिना मना लोगे, कैसे मना लेंगे, आखिर आपकी हिम्मत कैसे हुई। ये होते कौन हैं शहीद भगत सिंह, करतार सिंह सराबा, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, ये लोग झांकी में थे, आखिर ये लोग कौन होते हैं इन लोगों की झांकी को रिजेक्ट करने वाले। क्या ये लोग भगत सिंह से बड़े हो गए।

जिन लोगों ने देश जीतकर दिया, क्या ये लोग उनसे बड़े हो गए। मुझे तो ये शक है कि अगर इनका बस चले तो राष्ट्रीय गीत जन गण मन से ये लोग पंजाब का नाम निकाल देंगे, ये लोग पंजाब (Punjab) से इतनी नफरत करते हैं। पंजाब वो है जो पूरे देश का पेट भी पालता है, पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर का बॉर्डर है, हमारे बेटे, आज कारगिल से लेकर पंजाब तक हमारे बेटे सीना तानकर खड़े हैं। पाकिस्तान की ओर से जब गोली चलती है तो हमारे बेटे सबसे आगे खड़े होते हैं और ये लोग पंजाब से इतनी नफरत करते हैं।