Punjab: जापान के सफल दौरे के बाद पंजाब के सीएम मान ने दक्षिण कोरिया की यात्रा की शुरुआत सियोल से की।
Punjab News: जापान के सफल दौरे के बाद पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने दक्षिण कोरिया की यात्रा की शुरुआत सियोल (Seoul) से की। यहां प्रवासी पंजाबियों ने उनका भव्य स्वागत किया। एक विचार-विमर्श कार्यक्रम में सीएम मान ने सियोल में बसे पंजाबियों से अपील की कि वे पंजाब के ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनें और कोरियाई कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पंजाब आज दुनिया के सबसे तेजी से उभरते निवेश गंतव्यों में शामिल है और प्रवासी समुदाय इसमें अहम भूमिका निभा सकता है।
उद्योग नीतियों से बढ़ा निवेश
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि पंजाब सरकार की नई उद्योग नीतियों के कारण निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पंजाबियों में जन्मजात उद्यमिता होती है, और वे दुनिया भर में अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाते हैं। उन्होंने प्रवासी समुदाय से कहा कि वे अपनी जन्मभूमि के विकास में सहयोग करते हुए कोरियाई निवेश को पंजाब की ओर आकर्षित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार निवेशकों को अनुकूल वातावरण दे रही है, लेकिन अब समय है कि प्रवासी पंजाबी भी पंजाब की आर्थिक प्रगति में सीधा योगदान दें।
नए निवेश से युवाओं को अवसर
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि पंजाब में नए निवेश आने से युवाओं के लिए रोजगार अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि पंजाबी पूरी दुनिया में ईमानदारी और मेहनत के लिए सम्मान पाते हैं। साथ ही उन्होंने प्रवासी समुदाय की उद्यमशीलता और सांस्कृतिक समृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह वैश्विक स्तर पर लोगों और कारोबार के रिश्तों को मजबूत बनाती है।

निवेशकों के लिए पारदर्शी और सरल प्रक्रिया मुख्यमंत्री की प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब में लागू किए गए शासन और नियामक सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम, 173 सेवाओं की ऑटो-डीम्ड मंजूरी, पैन-आधारित कारोबारी पहचान और पंजाब कारोबार अधिकार अधिनियम में संशोधन ने निवेशकों को तेज और पारदर्शी मंजूरी प्रक्रिया उपलब्ध कराई है। सीएम ने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सुनिश्चित किया जा चुका है।
वैश्विक उद्योगों का हब बनने की ओर पंजाब
सीएम मान ने कहा कि उनका लक्ष्य स्पष्ट है नीतिगत स्थिरता, तेज निर्णय प्रणाली और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान। उन्होंने कहा कि पंजाब उद्योगों का सच्चा सहयोगी बनकर आगे बढ़ रहा है। सरकार और उद्योग जगत की मजबूत साझेदारी ही राज्य को वैश्विक औद्योगिक शक्ति बनाने की कुंजी है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान का बड़ा ऐलान- पंजाबी यूनिवर्सिटी को 30 करोड़ की सौगात
कोरियाई कंपनियों ने दिखाई गहरी रुचि
कार्यक्रम में कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और विशेषज्ञों ने पंजाब में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साह जताया।
अरान इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सी. आकाश ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में बड़ी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
प्रख्यात विद्वान डॉ. लखविंदर सिंह ने रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर में कोरियाई निवेश को आकर्षित करने की सीएम मान की पहल का स्वागत किया।
कोरिया की पंजाबी एसोसिएशन की चेयरपर्सन मीनाक्षी पवार ने कहा कि इतने लंबे समय बाद पंजाब सरकार का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कोरिया आया है, जिससे भविष्य में सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
महत्वपूर्ण औद्योगिक बैठकें तय, निवेश को मिलेगी रफ्तार
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल कोरिया की प्रमुख कंपनियों डेवू E&C, GS E&C और नोंगसिम के साथ अहम बैठकों में हिस्सा लेगा। इसके साथ ही पेंग्यो टेक्नो वैली का दौरा, पंजाब में कारोबार सुगमता पर गोलमेज बैठक और कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA) के साथ मुलाकात भी कार्यक्रम का हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की पहल से किसानों में खुशी की लहर
पंजाब-कोरिया संबंधों में नई मजबूती की उम्मीद
प्रवासी समुदाय को विश्वास है कि यह दौरा पंजाब और दक्षिण कोरिया के बीच औद्योगिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत करेगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब उत्तरी भारत का रणनीतिक औद्योगिक प्रवेश द्वार बनकर उभर रहा है और ऐसे अंतरराष्ट्रीय दौरों से वैश्विक निवेशकों का भरोसा और अधिक मजबूत होगा।

