Punjab: सड़क सुरक्षा को लेकर CM मान की बड़ी सौगात..26 जनवरी से हाइवे पर तैनात रहेगी गाड़ी

पंजाब

Punjab News: पंजाब की सड़कों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की थी। अब इसे और मजबूत बनाने के लिए इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी (Advance Technology) वाले वाहन शामिल किए जा रहे हैं। शामिल किए जाने वाहनों को 26 जनवरी को सीएम मान लॉन्च करेंगे। ये वाहन हाइवे (Highway) पर लगाए जाएंगें। इस फोर्स में 144 वाहन शामिल किए जाने हैं। ये वाहन टेक्नोलॉजी से लैस तो होंगे ही साथ ही इन वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स भी रखा जाएगा ताकि घायलों को प्राथमिक उपचार किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः ये है पंजाब की मान सरकार..प्राइवेट मालिक से जमीन खरीदकर पंचायत को सौंपी

Pic Social Media

पंजाब में होने वाली सड़क दुर्घटना (Road Accident) और इनमें होने वाली मौत पर रोक लगाने ही इस फोर्स का मकसद है। घायलों की मदद के लिए ही पंजाब में अलग से सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई गई है जिसमें 1239 लोगों को तैनात किया गया है। वहीं जब इस फोर्स को नए वाहन दिए जा रहे हैं तो यह इसकी क्षमता में और इजाफा करेगा।

वेब कैम और वाई-फाई की भी सुविधा

आधुनिक तकनीक से लैस ये वाहन उन लोगों की मदद करेंगे जो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या हाइवे पर किसी किसी दूसरी परेशानी में होंगे। पुलिस के ये वाहन वेब कैमरा,मेडिकल किट और वाई-फाई से भी लैस होगें। ऐसे वाहनों के ड्राइवर को पहनने के लिए स्पेशल किट दी जाएगी ताकि इनकी पहचान आसान हो सके।

अगस्त 2023 में शुरू की गई थी यह विंग

बता दें कि बीते साल पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा फोर्स तैनात किया था। इसकी शुरुआत अगस्त में लुधियाना से हुई थी। सीएम मान ने बताया था कि पंजाब पुलिस का एक अलग विंग बनाया गया है जो कि सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था की देख रेख करेगा और साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी काम करेंगे। सीएम मान ने कहा था कि कि राज्य के हर शहर में 30 किलोमीटर के दायरे में सड़क सुरक्षा फोर्स के वाहनों की तैनाता की जाएगी। इन वाहनों के पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी है।