अग्निवीर अजय के परिजनों को CM ने सौंपा 1 करोड़ का चेक..कहा परिवार का हमेशा साथ दूंगा

पंजाब

Punjab News: पंजाब के अग्निवीर अजय के परिजनों को सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने 1 करोड़ का चेक सौंपा। आपको बता दें कि पंजाब के खन्ना के नजदीकी गांव रामगढ़ सरदारा का अग्निवीर अजय सिंह (Agniveer Ajay Singh) जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हैं। अजय के परिवार से दुख जताने सीएम भगवंत मान भी पहुंचे। सीएम ने शहीद की मां, पिता और छह बहनों से मुलाकात की। अजय के जीवन के बारे में पूछा और जीवनगाथा सुनकर सीएम भावुक हो गए।
ये भी पढ़ेंः ये है पंजाब की मान सरकार..प्राइवेट मालिक से जमीन खरीदकर पंचायत को सौंपी

Pic Social Media

इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने शहीद अजय के परिजनों को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा। साथ ही ऐलान किया कि अजय की बहन अंजली देवी जोकि बीए सेकंड ईयर में है, उसकी पढ़ाई पूरी की जाएगी। नौकरी रिजर्व रख ली है। बीए पूरी होते ही नौकरी दी जाएगी।

गांव में बनेगी यादगार प्रतिमा

साथ ही सीएम ने यह भी ऐलान किया कि अजय सिंह की यादगार गांव में बनाई जाएगी। गांव में बुत लगेगा। गांव के स्कूल के नाम शहीद के नाम पर रखने का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। गांव की डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जाएगा। वहां आम आदमी क्लिनिक बनाया जाएगा।

CM बोले- अग्निवीर भर्ती गलत

सीएम मान ने अग्निवीर भर्ती को लेकर सवाल भी उठाए। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि 18 साल में भर्ती करके 6 महीने ट्रेनिंग देते हैं। 22 साल की उम्र में पूर्व फौजी बना देते हैं। हमारे नौजवान देश की रक्षा करने को तैयार हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनके साथ राजनीति कर रही है।

Pic Social Media

दुख की घड़ी में परिवार के साथ सरकार

सीएम भगवंत सिंह मान ने जोर देकर कहा कि शहीद केवल एक परिवार या राज्य के नहीं होते बल्कि समूची कौम के होते हैं। शहादत में कैटेगरी होनी ही नहीं चाहिए। शहीद -शहीद होता है। इसमें भेदभाव न हो, राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता मुहैया करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

6 बहनों का इकलौता भाई था अजय

आपको बता दें कि बहुत ही बेहद गरीब परिवार में मेहनत करने के बाद अजय सिंह भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। 6 बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में बुजुर्ग मां बाप हैं। परिवार का गुजारा चलाने के लिए और कोई साधन नहीं हैं। जिसके चलते परिवार के लोग सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।