UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Meerut Expressway: मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब मेरठ एक्सप्रेसवे (Meerut Expressway) पर दो लूप बनाया जाएगा। लूप बन जाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फायदा होगा, लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज (ABES College) के पास मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एनएचएआई (NHAI) ने लूप के डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Roads and Transport) के पास भेजा है। एनसीआऱ के लोग प्रवेश और निकास के लिए लूप बनवाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह (Dr. VK Singh) ने पिछले दिनों एनएचएआई अधिकारियों के साथ एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से मेरठ-बुलंदशहर जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः सीधा बिहार से कनेक्ट होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे..रूट भी देख लीजिए
मंत्री से स्थानीय लोग दिल्ली से मेरठ आते हुए लाल कुआं पर मेरठ से दिल्ली जाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक (एबीईएस कॉलेज) पर प्रवेश-निकास गेट की मांग किए थे। वीके सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को साथ लेकर लूप बनाने के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद उन्होंने योजना बनाने के निर्देश दिए। एनएचएआई ने लूप बनाने का डिजाइन तैयार कर लिया। मंजूरी के लिए सेफ्टी एवं तकनीकी कमेटी को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद लूप बनाने का भी काम शुरु हो जाएगा।

लाल कुआं निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज के पास लूप बनाने की मांग काफी समय से हो रही है। इन दोनों जगह पर प्रवेश और निकास स्थान नहीं होने से मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करना बहुत मुश्किल होता है। एनएच-9 की लेन पर जाम रहता है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने लूप बनवाने का आश्वासन दिया है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) के कमल कुमार बोले कि केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोगों की मांग पूरी की है। मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूप बनाने की पुरानी मांग है। लूप बनने से बड़ी संख्या में वाहन चालकों और लोगों को को लाभ मिलेगा। इसके बनने के बाद स्थानीय लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे। लूप बनने का काम जल्दी शुरू होना चाहिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि लोगों की मांग पर मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं और एबीईएस के पास लूप बनाए जाएंगे। इनका डिजाइन तैयार करा लिया है। जल्दी सभी औपचारिकता पूरी कर काम शुरू कराया जाएगा

एनएच-9 पर जाम की समस्या बड़ी

एनएच-9 पर हर दिन लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी बढ़ती ही जा रही है। एनएच-9 की लेन पर सुबह और शाम वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग जाता है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं रोक के बाद हाईवे पर ऑटो और ई-रिक्शा चलते हैं। सवारी बैठाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा सड़क के बीच में ही रोक देते हैं। इस कारण भी जाम लग जाता है। लेकिन सभी जगह यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद जाम से राहत नहीं मिल रही। इससे लोग रोजाना परेशान होते हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ता है।

वाहन चालकों और लोगों को यह होगा फायदा

मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक कट और लाल कुआं पर प्रवेश और निकास द्वार अभी नहीं है। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए डासना से पहले प्रवेश और निकास स्थान हैं। एक्सप्रेसवे से सफर करके क्रॉसिंग रिपब्लिक, ग्रेटर नोएडा, शाहबेरी गाजियाबाद या फिर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले चालकों को डासना पहुंचकर बाहर आना पड़ता है। वहीं लाल कुआं पर लूप बनने से बुलंदशहर, अलीगढ़ और सिकंदराबाद की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

फिलहाल लूप नहीं होने से स्थानीय लोग मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर नहीं कर पाते हैं। वह एनएच-9 की लेन पर चलते हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि लूप बनने से दिल्ली से मेरठ जाते हुए लाल कुआं पर निकल सकेंगे। साथ ही प्रवेश भी किया जा सकेगा। दोनों के लिए अलग लूप होंगे। एबीईएस के पास केवल प्रवेश के लिए लूप का निर्माण होगा। बता दें कि लूप बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। आस पास के लोग बहुत समय से इसकी मांग कर रहे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi