अयोध्या दौरे पर PM मोदी..जानिए रामनगरी को क्या क्या सौग़ात देंगे?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं।अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में राल लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को दिव्य और भव्य बनाने का काम जोरों पर है। इसी क्रम में अयोध्या में बने इंटरनेशल एयरपोर्ट (International Airport) का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। अयोध्या दौरे के दौरान ही पीएम मोदी (PM Modi) हाईवे, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ ही कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खासतौर से फोकस किया गया है।
ये भी पढ़ेंः बदलती हुई अयोध्या की देखें ये तस्वीरें..देखिए कितनी बदल गई है राम नगरी?

Pic Social Media

इसके साथ ही चार प्रमुख पथों का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। अयोध्या के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाएं को आज पीएम मोदी हरी झंड़ी दिखाएगें। पीएम मोदी अयोध्या में बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Maharishi Valmiki International Airport) का उद्घाटन करने के साथ 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेगें। अयोध्या धाम स्टेशन से ही पीएम मोदी देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह बंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

अयोध्या धाम जंक्शन

पीएम मोदी आज पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु- मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 6 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन और अयोध्या-दरभंगा और मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दौड़ने के लिए 2 अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किलोमीटर 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किलोमीटर 121.600 से किलोमीटर 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि उसके द्वारा 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की थी।

Pic Social Media

जानिए प्रमुख सौगातें

अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी ।

46 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास।

राम पथ (सहादतगंज से नया घाट)।

राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित।

भक्ति पध (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)।

धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)।

महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल।

एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क।

अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क।

जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण।