बदलती हुई अयोध्या की देखें ये तस्वीरें..देखिए कितनी बदल गई है राम नगरी?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (UP) में राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) का स्वरूप बदला जा रहा है। अयोध्या में बहुत ही सारी कार्य योजनाएं चल रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में अयोध्या बदलती हुई दिखाई देगी। यूपी सरकार (UP Government) अयोध्या की तस्वीर को बदल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 30 दिसंबर को अयोध्या में रहेंगे PM मोदी..जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Pic Social Media

अयोध्या में नए राम मंदिर में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा वक्त नजदीक आ गया है। विकास परियोजनाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही है। अयोध्या में 4 प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे। और वो यहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम नगरी सज-संवर रही है। राम मंदिर से लेकर विकास के अन्य बड़े प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे है। यहां रेलवे स्टेशन नए लुक में तैयार है। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बनाकर तैयार कर दिया है। इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट का पीएम मोदी 30 दिसंबर शनिवार को उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। उससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा होने जा रहा है। वे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Pic Social Media

पीएम मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे यहां 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Pic Social Media

पीएम अयोध्या में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 हजार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए 46 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Pic Social Media

अयोध्या में कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। इसके टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 65 सौ वर्ग मीटर होगा। यहां सालाना करीब दस लाख यात्रियों को सेवा का लाभ मिलने की उम्मीद है।

Pic Social Media

इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा गया है।

Pic Social Media

एयरपोर्ट से इलाके में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से तैयार किया गया है। एक बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।

Pic Social Media

एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्गीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है। एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है। यह पूरी तरह से श्री राम के जीवन से प्रेरित है।

Pic Social Media

यह विभिन्न सुविधाओं से भी सुसज्जित है, जैसे एक इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, फव्वारे के साथ लैंडस्कैपिंग, एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक सौर ऊर्जा प्लांट समेत कई अन्य सुविधाएं है।