सलमान के घर फायरिंग करने वाले करने वाले की तस्वीर आई सामने..पढ़िए कौन है कालू?

TOP स्टोरी Trending

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) सलमान खान (Salman Khan) के पीछे पड़ा हुआ है। दोनों की तरफ से कई बार सलमान खान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है। एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। आपको बता दें कि सुबह 4.50 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात बाइकसवारों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन फायरिंग की घटना ने सलमान के चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है। इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद ऐसा हादसा होना खौफनाक है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Online Challan से बढ़ रही है मुसीबत..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

इस मामले की जांच के लिए पुलिस की 15 टीमें नियुक्त की गई हैं, जो हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं। इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिस पर शूटर्स (Shooters) आकर गोली चलाए थे। पुलिस द्वारा बरामद की गई बाइक की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की फुटेज भी सामने आ गई है। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में दिखाई दे रहा है। तो वहीं दूसरा लाल टी शर्ट में है। साथ ही 29 फरवरी 2024 की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जो हरियाणा ने रोहतक के एक ढाबे की बताई जा रही है। इस फुटेज में विशाल नाम का शख्स दिख रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स का चेहरा उससे मिल रहा है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विशाल राहुल उर्फ कालू ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime का नया धंधा..इधर आवाज आई..उधर अकाउंट खाली

Pic Social Media

एक एजेंसी के अनुसार दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाते हुए देखे गए दो लोगों में से एक के गुरुग्राम (Gurugram) से होने की आशंका है। दो शूटरों ने सुबह लगभग 5 बजे बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की और भाग निकले। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद, अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली और सलमान को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ट्रेलर था।

Pic Social Media

जानिए आखिर कौन है विशाल राहुल उर्फ कालू

आपको बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने में शामिल संभावित रूप से विशाल राहुल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है। उसने 10वीं तक की पढ़ाई की है और उसके खिलाफ 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल के खिलाफ गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली में भी केस दर्ज हैं।

हाल के दिनों में विशाल, हरियाणा के रोहतक में लॉरेंश बिश्नोई के इशारे पर एक बुकी की हत्या किया था। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात में वो गोली चलाता दिखाई दे रहा था। आपको बता दें कि विशाल, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है। रोहित गोदारा, लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। सलमान खान के घर से जुड़े मामले का तार हरियाणा से शूटरों जुड़ने के बाद हरियाणा पुलिस भी एक्टिव हुई है।

पहले भी मिल चुकी है सलमान खान को धमकियां

आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में सलमान खान को उनकी ऑफिस में धमकी भरा एक ई-मेल आया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 506-II (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत केस दर्ज की थी।

इस ईमेल में कहा गया था कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया साक्षात्कार देखा होगा और अगर नहीं, तो उन्हें इसे देखना चाहिए। गुंजलकर को संबोधित करते हुए, इसमें कहा गया कि अगर सलमान खान मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए। अभी भी वक्त है लेकिन अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।

इसके पहले जून 2022 में एक अज्ञात व्यक्ति ने हस्तलिखित नोट के जरिए खान को धमकी दी थी।