1 अप्रैल से होने जा रहे 5 बड़े बदलाव..जल्दी से ज़रूरी काम निबटा लीजिए

TOP स्टोरी Trending

Rules Changes From 1 April: मार्च का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। मार्च महीने के साथ वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा और 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत होगी। हर बार की तरह इस बार भी अप्रैल माह में पैसों से जुड़े कई बड़े बदलाव हो सकते हैं जिसका सीधे तौर पर असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2024 में कौन से बड़े बदलाव होंगे जिनका असर सीधा आपकी जेब पर होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

तो हो जाएगा पैन नंबर रद्द

काफी समय से चल रहे पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया अब समाप्त होने वाली है। आपको बता दें आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च है अगर लास्ट डेट के बाद भी कोई नियमों का पालन नहीं ना करते हुए पैन लिंक नहीं करवाता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा इसके बावजूद यदि कोई यूजर पेन को एक्टिवेट करना चाहता है तो उसे इसके लिए ₹1000 का जुर्माना भरना होगा।

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी योगी सरकार

Pic Social media

क्रेडिट कार्ड में भी होगा बदलाव

नए वित्तीय वर्ष में क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 अप्रैल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रेंट की पेमेंट करने पर अब किसी तरह का कोई रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त नहीं होगा। लेकिन एसबीआई सहित कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 1 अप्रैल से लागू होने वाला है तो वहीं बाकी के अन्य क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 15 अप्रैल को लागू होगा।

ये भी पढ़ेंः UP की इस महिला के करोड़ों फैन्स..वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएँगे

Pic Social media

NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

वर्तमान समय में एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती थी जो कि अब समाप्त हो जाएगी क्योंकि वित्त विभाग (Finance Department) द्वारा 1 अप्रैल 2024 से नेशनल पेमेंट सिस्टम (NPS) के लॉगिन नियमों में बड़ा बदलाव होगा। अब से एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि यह बदलाव NPS खातों को अधिक सुरक्षित करने के लिए किया गया है।

LPG सिलेंडर के दामों में भी होगा बदलाव

आपको बता दें कि LPG सिलेंडर के दामों में हर कुछ दिनों में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। वहीं हर महीने की पहली तारीख की तरह ही इस महीने भी 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आचार संहिता के बीच एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी तो नहीं की जा सकती पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ रियायत बरती जा सकती है।

EPFO के नियमों में होगा बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा 1 अप्रैल से नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नए नियम लागू किया गया है। नए नियम के अनुसार अब कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने या दूसरी नौकरी बदलने पर उनका पुराना PF खुद ही ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। आपको बता दें पहले कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर्मचारियों को पुरानी कंपनी से अनुरोध करना पड़ता था।