Greater Noida West: Gaur City-2 में युवती की मौत का सच क्या..पिता बोले इंसाफ़ चाहिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी (Gaur City) 2 के 14 एवेन्यू सोसायटी (Avenue Society) में बीते 22 फरवरी को एक युवती का शव उसके फ्लैट में मिला था। इस मामले में मृतका के पिता अभी भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है। इस पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई है। पिता ने पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime का नया धंधा..इधर आवाज आई..उधर अकाउंट खाली

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली शैनी दास ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू सोसायटी में रहती थी। वह सेक्टर 60 स्थित एक कंपनी में काम भी करती थी। 22 फरवरी को उसका शव फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट (PM report) में हैंगिंग (Hanging) से मौत होने का कारण सामने आया। लेकिन मृतका के पिता शांतनु दास ने इसे मर्डर होने की बात कही। मृतका के पिता ने शैनी के साथ नौकरी करने वाले दो लोग और उनके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन आज तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले में पिता ने 9 अप्रैल को ऑनलाइन एफआईआर कराई है। उन्होंने अजय राय, सूरज सिंह, प्रशांत और रिषभ सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही एक अज्ञात युवती का भी एफआईआर में जिक्र है।

पुलिस कमिश्रर से लेकर आईओ तक नहीं सुनी फरियाद

मृतका के शांतनु ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से लेकर आईओ से भी कई बार मिल चुके हैं। यहीं सेन्ट्रल नोएडा डीसीपी से भी मिलकर सोसायटी की कई फुटेज उन्हें सौंप चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी तो चली गई, लेकिन आज तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उसकी मौत का अभी तक पता नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ेः Cyber Crime: जालसाजों से Gaur सिटी में रहने वाले रिटायर्ड Ad DGP से 30 लाख ठग लिए

सुसाइड की झूठी है कहानी

पिता ने आगे कहा कि पुलिस का कहना है कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आखिर उनकी बेटी आत्महत्या क्यों करेगी। वह 21 फरवरी की सुबह बंगाल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी आई थी। वह अपने कैरियर को लेकर काफी सोच-विचार कर रही थी। उसे काफी आगे जाना था। पिता का कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकती है।

जर्मनी से एमबीए करना चाह रही थी शैनी

आपको बता दें कि मृतका के पिता शांतनु ने बताया कि शैनी एमबीए करना चाहती थी। वह जर्मन भाषा की अच्छी जानकार थी। वह जल्द ही जर्मन से एमबीए करने की तैयारी कर रही थी। जब वह उनसे मिलने से पश्चिम बंगाल आई तो उसने कहा था कि उसके सपने काफी बड़े हैं। उसे वह जल्द ही पूरा करेगी।

पुलिस ने ये कहा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि फ्लैट का दरवाजा तोड़कर ही शव को निकाला गया था। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की बात सामने आई थी। युवती ने सुसाइड किया था। इस मामले में ऑनलाइन कराई गई एफआईआर की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।