Patna

Patna News: जनसंपर्क विभाग ने 3 कर्मियों को विदाई दी, आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बिहार
Spread the love

Patna News: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभाग के तीन कर्मियों अवर सचिव श्याम नारायण यादव, कार्यालय परिचारी, हेमचन्द्र झा एवं कार्यालय परिचारी- शकीलुर रहमान को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन सभागार में किया गया और विदाई दी गई।
ये भी पढ़ेः Patna News: पटना समेत प्रमंडल के 6 जिलों को मिलेगी जाम से मुक्ति, सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन!

इस अवसर पर हेमचन्द्र झा तथा शकीलुर रहमान ने विभाग के प्रति आभार जताया तथा अवर सचिव श्याम नारायण यादव ने बताया कि वस्तुतः सरकारी सेवा के अंतिम छमाही में उन्हे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्य करने का अवसर मिला तथा यहाँ की कार्य संस्कृति को उन्होंने बखूबी समझा जो अन्य विभागों से हटकर है।

इस अवसर पर माननीय मंत्री महेश्वर प्रसाद हजारी भी उपस्थित थे। उन्होंने विभाग को निदेश दिया कि सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभ का निष्पादन यथाशीघ्र हो। साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं भी उन्होंने की। माननीय मंत्री ने सरकारी कार्यों में मानवीय संवेदना के मूल्य को समझने पर जोर दिया तथा सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को आगे भी सक्रिय जीवनशैली रखने हेतु प्रेरित किया।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए CM नीतीश की पहल

इस मौके पर संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी- कुमारिल सत्यनंदन ने सभी सेवा निवृत कर्मियों के भावी सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं कीं। सभा का संचालन उप निदेशक डॉ० नीना झा ने किया और उन्होंने अवर सचिव श्याम नारायण यादव की सरलता एवं सादगी को सभी के लिए उदाहरण बताया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे। समारोह के दौरान पारंपरिक रीतियों पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण, उपहार दिया जाना आदि का भी निर्वहण किया गया।