पटना: जन्माष्टमी पर मैनेजर से लूट लिए 21 लाख

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बिहार में आए दिन कोई ना कोई बड़ी वारदात शासन और प्रशासन की पोल खोल रहा है। ख़बर बिहार की राजधानी की है। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने 21 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से बंदूक दिखाकर लूट लिया और लोग तमाशबीन बने रहे।

ये भी पढ़ें: भाई जी..बिहार में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए

pic-social media

वारदात शहर के अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड की बताई जा रही है। रंजीत कुमार और नीतीश कुमार नाम के व्यक्ति पैसा जमा करने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे तभी 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश बौद्ध बिहार कॉलोनी के पास आगे और पीछे से आकर उनकी गाड़ी रोक दिए और बंदूक के बल पर पास में रखे 20 लाख 70 हजार रुपये ले उड़े। 

ये भी पढ़ें: Goddess Lakshmi: इन 5 राशियों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

pic-social media

वारदात को अंजाम देकर अपराधी 2 अलग दिशा में निकल पड़े जिसकी शिकायत अगमकुआं थाने में भी तुरंत दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस की पूरी टीम पहुँची और मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए स्पेशल सेल को लगाया है और स्पेशल सेल की टीम घटना के पास के सभी सीसीटीवी निकाल कर जांच कर रही है।

READ: Bihar-Patna-Crime-Nitish Kumar-khabrimedia-latest news bihar-Latest News Patna