Patna: क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने PM मोदी के छुए पैर, लिया आशीर्वाद
Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को काराकाटा में जनता को संबोधित किया। इस दौरान पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मुलाकत की। युवा क्रिकेटर वैभव ने इस दौरान पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वैभव के माता-पिता भी उपस्थित थे। आपको बता दें कि 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार क्रिकेट खेला। वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी। वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शानदार शतक लगाया था। इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे।
ये भी पढे़ंः Patna News: पटना प्रमंडल में 2,182 ग्रामीण पथ होंगे सुदृढ़
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने IPL के मौजूदा सीजन में में कुल 7 मैच खेले। इन 7 मैचों में वैभव ने 252 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया। वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा। उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े।

IPL 2025 वैभव के लिए बन गया यादगार
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया था और 20 गेंदों में 34 रन बनाए। यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे।
ये भी पढे़ंः Bihar News: माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ की शुरूआत
वैभव का रिकॉर्डतोड़ शतक
28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 101 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने गए हैं। इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही। साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने।
वैभव की आईपीएल में कीमत
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बिहार में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि बिहार की धरती से दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है। दुश्मन समझ लें ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।