Driving Under the Age of 18: 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी देने वाले पेरेंट्स (Parents) के लिए जरूरी खबर है। स्कूल खुलते ही सड़कों पर नाबालिग लड़के-लड़कियां वाहनों से फर्राटा भरने लगे हैं। बता दें कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सख्ती करने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे 2 या 4 पहिया वाहन चलाते मिले तो बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ओर से मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा 199 क के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida के बड़े स्कूलों में मर्ज होंगे 4 बेसिक स्कूल..जानें क्यों?
आपको बता दें कि इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से शनिवार को एक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जहां बच्चों की ओर से वाहनों का संचालन किसी भी दशा में उचित नहीं होगा। पुलिस की ओर से मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा 199 क के मुताबिक आश्रितों को जेल या 25 हजार जुर्माना भरना पड़ेगा।
चेकिंग में पकड़े जाने पर धारा 125 के अंतर्गत मुकदमा होगा दर्ज
पेरेंट्स से अपील भी की गई है कि 18 वर्ष से कम आयु वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के 2 पहिया व 4 पहिया वाहन चलाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बावजूद कोई भी अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्रा और बच्चों को 2 पहिया व 4 पहिया वाहन किसी भी दशा में ना दें। क्योंकि चेकिंग में पकड़े जाने पर धारा 125 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हो सकता है। जेल भेजने की कार्रवाई के साथ 25 हजार रुपये तक जुर्माना और 12 महीने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जायेगा।
स्कूली बसें, वैन पहुंचने लगीं फिटनेस सेंटर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहनों की जांच (Checking School Vehicles) को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद अनफिट स्कूली बसें, वैन फिटनेस को ट्रांसपोर्ट नगर सेंटर पहुंचने लगीं। शनिवार को 36 वाहनों की फिटनेस हुई, जबकि गर्मी की छुट्टियों में 580 स्कूली वाहनों की फिटनेस सेंटर पर हुई। वहीं 1230 स्कूली बस और वैन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Noida में चंडीगढ़ वाला रॉक गार्डन..जानिए कहां बनेगा और क्या होगी खासियत?
परिवहन मंत्री ने दिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
संभागीय निरीक्षक विष्णु कुमार ने बताया कि स्कूली बसों व वैनों में रिफ्लेक्टर, लाइट, इंजन, सेफ्टी, वीटीएस, खिड़कियों का जाल आदि की जांच की। शनिवार 36 ने मानक पूरा किया। 8 तारीख से अनफिट स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने दिया है।