Parenting Course

Parenting Course: अच्छा पेरेंट्स बनने के लिए यहां शुरू हो रहा है कोर्स..जरूर पढ़िए

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन दिल्ली
Spread the love

Parenting Course: दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अच्छे पेरेंट्स को प्रशिक्षण देने वाला एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रही है।

Parenting Course: दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (Delhi Teachers University) बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अच्छे पेरेंट्स (Good Parents) को प्रशिक्षण देने वाला एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रही है। कोर्स का नाम ‘फेमिली वैल्यूज एंड पैरेंटिंग’ (Family Values ​​and Parenting) होगा, और संभावना है कि इसी सत्र में दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) शुरू हो जाए। कुलपति प्रो. धनंजय जोशी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में पेरेंट्स बनने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम मौजूद हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसा कोई विशेष कोर्स नहीं है। इस दिशा में डीटीयू (DTU) पहल करने जा रही है।
ये भी पढ़ेः Lok Adalat: लगने वाली है Lok अदालत..चालान माफ करवाने की तारीख नोट कीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना जरूरी

प्रो. धनंजय जोशी (Prof. Dhananjay Joshi) ने बताया कि बच्चों की मानसिक स्थिति को समझने के लिए पेरेंट्स को मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी है। अगर बच्चों की परवरिश ठीक से न हो, तो वे अवसाद का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पेरेंट्स बनने में कोई कठिनाई नहीं है, लेकिन इसे निभाना एक बड़ी चुनौती है। इस कोर्स का उद्देश्य पेरेंट्स को यह सिखाना है कि वे बच्चों के साथ एक बेहतर संबंध कैसे बना सकते हैं।

6 माह का डिप्लोमा कोर्स

यह कोर्स 6 माह का होगा और प्रशिक्षित शिक्षक इसे पढ़ाएंगे। इस कोर्स के माध्यम से मनोविज्ञान में पैरेंटिंग की भूमिका को समझाया जाएगा, जो कि एक बड़ा डोमेन है। प्रो. धनंजय जोशी (Prof. Dhananjay Joshi) ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कई विषयों का एकीकरण करके उन्हें आपस में जोड़ा गया है। इसके साथ ही डीटीयू ऑनलाइन कोर्सों पर भी काम कर रही है, जिनमें योग, ध्यान और सेल्फ वेल बीइंग जैसे विषय शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः Greater Noida: गूगल मैप ने दिया धोखा..नाले में कार गिरने से स्टेशन मास्टर की मौत

कोविड के बाद स्वभाव में बदलाव आया

कोरोना महामारी के बाद बच्चों और पेरेंट्स (Parents) के स्वभाव में बदलाव आया है। शारीरिक परेशानियों के अलावा मानसिक समस्याएं भी बढ़ी हैं। पेरेंट्स अब अपने बच्चों के प्रति मानसिक, व्यवहारिक और भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने में कमी महसूस कर रहे हैं। डीटीयू का उद्देश्य इस कोर्स के माध्यम से पेरेंट्स में बच्चों के प्रति जागरूकता और चेतना विकसित करना है।