noida flat

Noida: खुशखबरी..नोएडा में सस्ते फ्लैट और प्लॉट खरीदने का मौका

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) में घर बसाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है गौतमबुद्ध नगर में YEIDA यानी कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपकमिंग नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Upcoming Noida International Airport) के पास हाल ही में दो आवासीय योजनाओं को शुरू किया है।

हाइलाइट्स

एक सितंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं.
यमुना अथॉरिटी के ये प्‍लॉट सेक्टर 16, 17 और 20 में स्थित हैं.
जिसमें कुल 1,184 प्लॉट की बिक्री की जानी है.

YEIDA की नई आवासीय योजना में प्लॉट का साइज आखिरकार क्या है?

YEIDA के फ्लैट स्कीम में कुल 468 फ्लैट शामिल किए गए हैं, वहीं इसकी प्लॉट स्कीम में 120 से लेकर के 2000 स्क्वायर मीटर रेंज तक के कुल 1,184 प्लॉट अवलेबल हैं। 1,184 प्लॉट में से 919 प्लॉट जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व्ड हैं, बाकी बचे हुए किसानों अथवा अन्य कैटेगरी के लिए उपलप्ध है। कुल मिलाकर 1,184 प्लॉट 120 स्क्वायर मीटर के हैं, 162 स्क्वायर मीटर, 200 स्क्वायर मीटर, 300 स्क्वायर मीटर, 500 स्क्वायर मीटर, 1000 स्क्वायर मीटर और 2000 स्क्वायर मीटर के प्लॉट को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Noida टू गाज़ियाबाद..25 अगस्त से पानी की दिक्कत होने वाली है!

वहीं, 120 स्क्वायर मीटर साइज कैटेगरी में 194 प्लॉट और 162 स्क्वायर मीटर की साइज कैटेगरी में 260 प्लॉट्स को ऑफर किया गया है। प्राधिकरण ने 200 स्क्वायर मीटर साइज कैटेगरी में मात्र 466 प्लॉट्स को ऑफर किए हैं।

इस कारण 300 स्क्वेयर मीटर के साइज कैटेगरी में 208 प्लॉट आपको मिल जाएंगे। वहीं 500 स्क्वेयर मीटर के साइज कैटेगरी में 24 प्लॉट मौजूद हैं। स्कीम डॉक्यूमेंट के अनुसार 1000 स्क्वेयर मीटर साइज कैटेगरी में मात्र 13 प्लॉट ही मिलेंगे। 2000 स्क्वेयर मीटर के साइज कैटेगरी में 19 प्लॉट्स को ऑफर किया जा रहा है।

इन सारे 1184 प्लॉट में से जो 206 प्लॉट हैं वो किसानों को और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। YEIDA प्लॉट स्कीम के लिए आवदान के लिए लास्ट डेट 1 सितंबर है।

यह भी पढ़ें: Noida में पॉड टैक्सी को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

कैसे कर सकते हैं आवेदन
यदि आप प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो प्राधिकरण की वेबसाइट www.yammunaexpresswayauthority.com से GST को हटाकर 500 रुपए में एप्लीकेशन फॉर्म और ब्रोशर ( brochure) खरीद सकते हैं। जो लोग SC – ST के कैटेगरी में आते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन फीस में डिस्काउंट दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पहले ही दिन में दोनों रेजिडेंशियल स्कीम को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है।

Read Greater Noida, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi