Greater Noida West: गौर सिटी के सभी निवासी ध्यान दें

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी है गौर सिटी(Gaur City).. जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा एवेन्यू हैं। गौर सिटी दो भागों में भी बंटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: इस दिवाली ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों को बड़ा तोहफा

गौर सिटी-1(Gaur City)  और गौर सिटी2 (Gaur City2).. नोएडा एक्सटेंशन की पुरानी सोसायटी में से एक। यही नहीं गौर सिटी के अंदर भी तमाम सोसायटी है। मतलब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आधी से ज्यादा आबादी यहां रहती है तो कहना गलत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: शाहबेरी में 25 फ्लैट मालिकों के लिए बुरी ख़बर

लेकिन इसी गौर सिटी में रहने वाले लोगों की मुसीबतें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन सुबह-शाम लोगों को तिगड़ी गोल चक्कर-किसान चौक से लेकर पर्थला तक जाम से जूझन पड़ता है।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक तिगड़ी गोलचक्कर पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। इन गड्ढों में कई बार गाड़ियां फंस जाती है। जिसकी वजह से भी जाम लग जाता है। यही नहीं गड्ढों की वजह से भी बड़ा हादसा हो सकता है। आरोप है कि प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं है। बड़ा सवाल ये कि क्या बड़े हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है?

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi