बेंगलुरु की तर्ज पर सुरक्षित होगा नोएडा..योगी सरकार ने की ख़ास तैयारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बेंगलुरु (Bengaluru) की ही तरह सेफ सिटी (Safe City) बनाने की योजना तैयार कर ली है, जिसको धरातल पर लाने के लिए अब कदम बढ़ा दिया है। ऐसे में शहर के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखने के लिए 2500 नए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगने जा रहे हैं। यह कैमरे कहां कहां पर लगाकर कंट्रोल रूम (Control Room) के जरिये आसानी से मानिटरिंग की जा सकेगी इसके लिए प्राधिकरण ने सर्वे कर 550 उन स्थानों को चिह्नित किया है, जो अतिसंवेदनशील है। सेफ सिटी परियोजना (Safe City Project) पर प्राधिकरण ने 200 सौ करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय की है। मार्च में इस परियोजना के लिए काम शुरू हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर..1 मार्च को सबसे पहले इस बिल्डर के फ्लैट खरीदारों की होगी रजिस्ट्री

Pic Social Media

जानिए कितने स्थानों पर लगेंगे कैमरे

आपको बता दें कि शहर में 550 स्थानों पर कैमरे लगाए जाने है, उसकी सूची पुलिस प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को दे दी है। सूची में भीड़ भाड़ वाले बाजार के साथ स्कूल, धार्मिक स्थल और अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगने हैं। यह कैमरे आइएसटीएमएस की बजाए सेफ सिटी के तहत लगाए जाएंगे। इनका वाहनों के चालान से कोई संबंध नहीं होगा, बल्कि सुरक्षा के लिए वाहनों की नंबर प्लेट और उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरों में नजर आएंगे। जिन जगह कैमरे लगाए जाएंगे उनमें अधिकतर हिस्सा शहरी क्षेत्र का ही है।

पुलिस मुख्यालय से जुड़े रहेगा कंट्रोल रूम

सेफ सिटी के कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। जिससे कोई भी जानकारी या सूचना मिलते ही तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी और पीआरवी और डायल-112 को सूचना दे दी जाएगी। योजना के तहत फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे।

बदमाशों का डाटा पुलिस के पास पहले सी मौजूद होगा। ऐसे में कोई भी बदमाश अगर इन कैमरों की जद में आता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डाटा कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा। जिससे उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद इसकी पूरी ट्रैनिंग पुलिस को देगी।

सीसीटीवी कैमरों से शहर की होगी निगरानी

ये कैमरे पैन टिल्ट जूम किसी भी समय चारों तरफ घुमाया जा सकता है। साथ ही लगभग 1700 मीटर तक इसकी रिकार्डिंग जूम करके देखी भी जा सकती है। बुलेट कैमरा 250 से ज्यादा की स्पीड में गुजरे वाहन की फुटेज बनाने में सक्षम होंगे। आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर व सामान्य सीसीटीवी पहले से आइटीएमएस में लगे हुए हैं।
डॉ. लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि सेफ सिटी परियोजना को जमीन पर लाने की कवायद शुरू हो गया है, मार्च में इस परियोजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा।