Noida: आम्रपाली के फ्लैट ख़रीदार ग़ुस्से में क्यों हैं?

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: आम्रपाली के फ्लैट ख़रीदार इस समय काफी गुस्से में हैं। आपको बता दें कि आम्रपाली गोल्फ होम सोसाइटी में फ्लैट बायर्स ने अस्थायी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) के विरोध में एनबीसीसी (NBCC) और कोर्ट रिसीवर (Court Receiver) के अधिकारियों के सामने खूब विरोध प्रदर्शन किया है। फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) का आरोप है कि एओए गलत तरीके से पैसों की डिमांड कर रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः DDA की रेजिडेंशियल स्कीम लॉंच..ये रही आख़िरी तारीख़

Pic Social Media

सोसाइटी के परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें एनबीसी के उच्च अधिकारी, एमडी और सीएमडी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में कोर्ट रिसीवर और अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया (Attorney General of India) आरके वेंकटरामन का आना तय हुआ था, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके। उनकी तरफ से सीआर ऑफिस से कुछ प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लिए। इस दौरान फ्लैट खरीदारों ने उनके सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि एडाक एओए एंटरेंस फीस के नाम पर रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसे वसूल रहा है। कोई भी सर्विस दिए बगैर तीन रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस शुल्क लिया जा रहा है। सोसाइटी में हमेशा नई-नई तरह की परेशानी एडाक एओए के द्वारा पेश की जा रही है। फ्लैट बायर्स को परेशान किया जाता है। उन्हें अपने घर में शिफ्ट नहीं होने दिया जा रहा है। कई बार पत्र और मेल भेज कर शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में चुनाव के जरिये एओए का गठन किया जाए। उन्होंने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव होने तक घर खरीदार एडाक एओए को कोई शुल्क नहीं देंगे।

एनबीसीसी सीएमडी स्वामी ने कहा कि समस्याओं को कोर्ट रिसीवर और अटॉर्नी जनरल वेंकटरमनी के साथ मिलकर जल्द खत्म किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत फ्लैट तैयार हो चुके हैं, लेकिन कोर्ट रिसीवर ऑफिस से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण लोगों को अभी कब्जा नहीं मिल पा रहा है।

आरोपों को गलत बताया

आम्रपाली गोल्ड होम्स सोसायटी एडॉक एओए के अध्यक्ष आजाद सिंह ने कहा कि कुछ निवासी गलत आरोप लगा रहे हैं। एओए पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट रिसीवर द्वारा एओए को नियुक्त किया गया है।