Passport News: 10 हज़ार से ज़्यादा पासपोर्ट रद्द होंगे..अपनी फाइल चेक कीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Passport News: अगर आप भी पासपोर्ट बनवावा चाहते हैं तो यह खास खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद (Regional Passport Office Ghaziabad) एनसीआर के दो प्रमुख शहरों समेत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के 10 हजार से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइलें बंद करने जा रहा है। अगर आप भी पार्सपोर्ट का आवेदन किए हैं तो, आप पासपोर्ट कार्यालय ( Passport Office) जाकर अपने आवेदन संबंधी जानकारी जरूर ले लें। इससे यह पता चल जाएगा कि कहीं आपकी फाइल भी तो नहीं बंद की जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida के 3 नाइट क्लब..रात होते ही बिना कपल के भी मिलती है एंट्री

Pic Social media

आपको बता दें कि पासपोर्ट कार्यालय पहले इन आवेदकों को नोटिस देगा, अगर निश्चित समय पर उन्‍होंने कार्यालय में संपर्क नहीं किया तो ये फाइल बंद कर दी जाएंगी। ऐसे आवेदकों को नए सिरे से फीस जमाकर दोबारा से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा। पासपोर्ट कार्यालय में पेंडेंसी खत्‍म करने के लिए ऐसे अभियान चलया जा रहा है। जिससे कोई भी पासपोर्ट होल्‍ड पर न रहे।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गाजियाबाद आईएफएस अनुज स्‍वरूप ने कहा कि साल 2023 से पहले की फाइलों में कमियां मिलने पर इन्‍हें होल्‍ड पर डाल दिया गया है। इसके लिए आवेदकों के पास नोटिस भी भेजे गए हैं। लेकिन आवेदक नोटिस मिलने के बाद भी कमियां दूर कराने के लिए नहीं आए हैं। इन्हें अब लास्ट नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके 30 दिन के अंदर ये फाइलें बंद कर दी जाएंगी।

जानिए क्या है आवेदन में कमियां

बता दें कि आवेदन में दस्‍तावेज (Document) ठीक से नहीं लगाए गए हैं, जिससे जन्‍म तिथि स्‍पष्‍ट नहीं हो रही है। पुलिस सत्यापन में भी समस्या आ रही है। पुलिस रिपोर्ट विपरीत आयी है। फार्म में भरे नाम-पते और पहचान पत्र में दर्ज नाम-पते दोनों अलग-अलग है। आवेदन फार्म में केस की जानकारी ही नहीं दी। आवेदन के बाद बगैर पासपोर्ट कार्यालय को जानकारी दिए पता बदल लिया। इस तरह की तमाम कमियों के कारण से आवेदन होल्‍ड हैं।

इन जिलों के आवेदक हो जाएं सावधान

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं।