Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाईस्पीड रैपिड रेल के सपने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाईस्पीड रैपिड रेल (High-Speed Rapid Rail) के सपने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा होते हुए जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक नमो भारत रैपिड रेल के नए रूट का रास्ता साफ हो गया है। इस रूट पर कुल 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के अधिकारियों के साथ एनसीआरटीसी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। पढ़िए पूरी खबर…

सूरजपुर, दनकौर और यीडा भी होंगे रैपिड रेल से जुड़े
आपको बता दें कि इस नए रैपिड रेल (New Rapid Rail) रूट में सूरजपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा और यीडा जैसे प्रमुख केंद्रों को शामिल किया जाएगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों की आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही इस परियोजना को अंतिम मंजूरी दे सकती हैं।
रूट को लेकर फैली अफवाहों पर NCRTC ने दी सफाई
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने स्पष्ट किया है कि गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल रूट को लेकर जो खबरें सामने आ रही थीं, वे भ्रामक हैं। दिल्ली के सराय काले खां से रूट जोड़ने की खबरों को गलत बताया गया है। एनसीआरटीसी ने साफ किया कि परियोजना न तो रद्द की गई है और न ही रैपिड रेल का रूट बदला गया है, लेकिन डीपीआर में कुछ तकनीकी बदलाव संभव हैं।
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक ही चलेगी नमो भारत रेल
एनसीआरटीसी के अनुसार, नमो भारत रैपिड रेल गाजियाबाद से होकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रास्ते नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ही संचालित होगी। यह रूट यथावत रहेगा। इसके जरिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को सड़क मार्ग के ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और कम समय व कम किराए में सफर संभव होगा।
हाई स्पीड रेल से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार
यमुना अथॉरिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। एयरपोर्ट तक सड़क, मेट्रो, एक्सप्रेसवे और अन्य परिवहन साधनों के साथ-साथ हाई स्पीड रेल कनेक्टिविटी पर भी काम तेज किया जा रहा है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गुरुग्राम और आसपास के जिलों से बस सेवाओं के लिए यूपीएसआरटीसी और अन्य एजेंसियों से करार किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, 5 लाख से कम में मिलेगा अपना आशियाना
नए रोजगार और कॉमर्शियल हब बनेंगे
रैपिड रेल प्रोजेक्ट (Rapid Rail Project) के आगे बढ़ने से यमुना अथॉरिटी क्षेत्र, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए रोजगार और कॉमर्शियल हब विकसित होने की संभावना है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े हाईवे से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नया कॉरिडोर घटाएगा सड़कों पर दबाव
एनसीआरटीसी के मुताबिक, रैपिड रेल का यह नया कॉरिडोर सिर्फ एयरपोर्ट यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम यात्रियों के लिए भी हाईस्पीड कनेक्टिविटी का अहम साधन बनेगा। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और प्रमुख कॉमर्शियल क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल डीपीआर में बदलाव का काम जारी है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: गाड़ी से दिल्ली जाने वाले सावधान, नहीं तो कटेगा 20 हजार का चालान
रैपिड रेल के 11 प्रस्तावित स्टेशन
नमो भारत रैपिड रेल प्रोजेक्ट (Namo Bharat Rapid Rail Project) के तहत कुल 11 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यीडा सेंट्रल सेक्टर-21, यीडा नॉर्थ सेक्टर-18, दनकौर, इकोटेक-6, अल्फा फर्स्ट, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, गाजियाबाद साउथ और गाजियाबाद शामिल हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान है।

