Noida-ग्रेटर नोएडा की बल्ले-बल्ले..बनने जा रहे 2 नये एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बने रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल से हाईस्पीड कनेक्टिविटी (High Speed Connectivity) दी जाएगी। इसके लिए आरआरटीएस के गाजियाबाद स्टेशन से जोड़ने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) को मंजूरी मिल गई है। अब एयरपोर्ट को रेलवे लाइन (Railway Line) से जोड़ने के लिए 47 किमी. लंबी रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को भी रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। अब इसके लिए डीपीआर बनाने का काम भी शुरु कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत 47 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। जिसमें लगभग 20 किमी. लंबी रेलवे लाइन चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बिछेगी और बाकी की 27 किमी. लंबा ट्रैक एयरपोर्ट से पलवल तक बिछेगी। माना जा रहा है कि इस रेल लाइन से आयात निर्यात को रफ्तार मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसाइटी में बिजली गुल..15 हजार लोग परेशान

Pic Social Media

आपको बता दें कि बता दें कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट अक्टूबर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट के प्रॉजेक्ट को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए रातों दिन काम चल रहा है। इसी के साथ ही एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी के संसाधनों को लेकर भी सारी तैयारी हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लगभग तीन महीने पहले प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने रेल मंत्रालय को शासन की ओर से 47 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन बनाने के लिए प्रस्ताव सौंपा था।
जिसमें कहा गया था कि इस रेलवे लाइन का बनाया जाना एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए बेहद आवश्यक है। इस 47 किमी. की रेलवे लाइन बनने से दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग (Delhi-Kolkata Railway) के चोला रेलवे स्टेशन से और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग में पलवल स्टेशन (Palwal Station) तक वाया जेवर एयरपोर्ट होते हुए कॉरिडोर बनेगा। इस कॉरिडोर में जेवर में बड़ा रेलवे स्टेशन बनना है। नए रेलमार्ग के बनने से यहां के निवासियों के दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान समेत तमाम राज्यों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग के बराबर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी है। चोला रेलवे स्टेशन के पास यह नए रेलमार्ग से कनेक्ट होगा। न्यू दादरी में ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर मिल रहे हैं। इसका फायदा नोएडा एयरपोर्ट और उद्योगों को मिलने वाला है। नए ट्रैक पर वंदे भारत जैसी फास्ट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है।

चोला से एयरपोर्ट तक बिछेगी 20 किमी लंबी रेलवे लाइन

दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर गाज़ियाबाद, दादरी, बोड़ाकी और दनकौर के आगे चोला स्टेशन है। यहीं से 20 किमी लंबी रेल लाइन नोएडा एयरपोर्ट तक बिछाई जानी है। जिससे गाजियाबाद और आनंद विहार से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट पर कार्गो का बड़ा हब बनेगा। इस रेल लाइन में माल ढुलाई भी आसान हो जाएगी।

एयरपोर्ट से पलवल तक 27 किमी. लंबी रेलवे लाइन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। यहां से सीधे पलपल के लिए 27 किमी. की नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस तरह दो अलग-अलग रेलवे लाइन बनाने पर कुल 47.6 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे हरियाणा के यात्रियों के साथ ही वहां के उद्योगों को भी खूब फायदा होगा।

चोला से एयरपोर्ट दो एक्सप्रेस भी बनेंगे

चोला रेलवे स्टेशन से जेवर में बन रहे एयरपोर्ट तक 75-75 मीटर चौड़े दो एक्सप्रेसवे (Expressway) भी बनने हैं। इनका प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इनमें एक एक्सप्रेसवे 20 किमी. लंबा और दूसरा 16 किमी. लंबा बनेगा। दोनों एक्सप्रेसवे के बीच में लगभग ढाई किमी.की दूसरी होगी और इस ढाई किमी. की दूरी के बीच में ही रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और बड़े-बड़े लॉजिस्टिक हब व वेयरहाउस बनाए जाएंगे। यमुना अथॉरिटी सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि शासन से भेजे गए इस नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव को अब रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी तक इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी।