Noida की इस सोसाइटी में बिजली गुल..15 हजार लोग परेशान

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा की इस सोसाइटी में बिजली गुल की खबर सामने आ रही है। इस सोसाइटी (Society) में करीब 15 हजार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society) में रह रहे करीब 25 हजार लोगों को बीते शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बिजली आपूर्ति (Power Supply) बाधित रही। शुक्रवार को यहां ओवर करंट को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए सर्किट ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida वेस्ट की इस सोसायटी में बवाल..जानिए क्या है मामला?

Pic Social Media

ऊर्जा निगम के मुताबिक सोसाइटी (Society) में आंतरिक तकनीकी समस्या के चलते आपूर्ति बाधित रही। बीते शनिवार सुबह करीब 11 बजे खामियों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई लेकिन पूरे दिन बिजली आपूर्ति थोड़ी-थोड़ी देर पर बाधित होती रही। सोसाइटी के लोग इस मामले में सोसाइटी की फैसिलिटी टीम वाइजी एस्टेट और विद्युत निगम की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जता रहे हैं।

तकनीकी समस्या से आपूर्ति बाधित

आपको बता दें कि बीच-बीच में जेनरेटर (Generator) से आपूर्ति दी गई। इसके बाद बीते शनिवार तड़के फिर से सर्किट ब्रेकर ने काम करना बंद कर दिया। जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। ऊर्जा निगम के मुताबिक सोसाइटी में आंतरिक तकनीकी समस्या (Technical Problem) के चलते आपूर्ति बाधित रही। शनिवार सुबह करीब 11 बजे खामियों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई, लेकिन पूरे दिन बिजली आपूर्ति थोड़ी-थोड़ी देर पर बाधित होती रही।

हीटर न जलने से ठंड में कई बुजुर्गों की बिगड़ी तबीयत

सोसाइटी के लोग इस मामले में सोसाइटी की फैसिलिटी टीम वाइजी एस्टेट (Facility Team YG Estate) और विद्युत निगम की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जता रहे हैं। एओए अध्यक्ष अरूण शर्मा (Arun Sharma) का कहना है कि कड़कड़ाती ठंड में बिजली न मिलने से लोगों के गीजर नहीं चल रहे हैं। सुबह में कोहरा होने के कारण घरों में अंधेरा हो गया, तथा सबसे ज्यादा मुश्किल बुजुर्गों को हुई। हीटर न जलने से ठंड में कई बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ गई।

बार-बार बिजली कटौती का आरोप

केपटाउन (Cape Town) के निवासियों का कहना है कि जून 2023 में बिजली विभाग ने मल्टीप्वाइंट कनेक्शन देने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं कर रही है। बार-बार कटौती हो रही है। फिक्स चार्ज के रूप में करीब 20 लाख रुपये लेने के अलावा 30- 40 लाख रुपये कॉमन एरिया की बिजली बिल बिजली विभाग को कर रहे हैं, फिर भी बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी (Shivam Tripathi) ने बताया कि सोसाइटी में आंतरिक ढांचे में दिक्कत के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत निगम द्वारा मीटर रूम तक निर्बाध आपूर्ति जारी है।