Metro Timing

Metro Timing: होली के दिन बदलेगी मेट्रो टाइमिंग..जल्दी से नोट कर लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Metro Timing: होली के दिन इतने बजे से चलेगी मेट्रो, टाइमिंग में होगा बड़ा बदलाव

Metro Timing: मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। होली (Holi) के पर्व पर मेट्रो की सेवा में जरूरी बदलाव किया गया है। होली के दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। होली (Holi) के त्यौहार के दिन यानी 14 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं (Metro Services) उपलब्ध नहीं होंगी। इस प्रकार 14 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों (Terminal Stations) से मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और इसके बाद सामान्य रूप से चलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: यहां 1500 मकान-दुकानों पर चलेगा बुलडोज़र

Pic Social Media

1.55 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का काम पूरा

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की गोल्डन लाइन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने किशनगढ़ से वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन तक 1.55 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह सफलता मेट्रो विस्तार के चौथे चरण के तहत एरोसिटी को तुगलकाबाद से कनेक्ट करने वाले 19.34 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में एक बड़ा कदम है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में वसंत कुंज स्टेशन साइट पर यह सफलता प्राप्त हुई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मेट्रो के इस सेक्शन के लिए 91 मीटर लंबी टीबीएम (TBM) का प्रयोग किया गया, जिससे सुरंग की औसत गहराई 23 मीटर हो गई, इससमें न्यूनतम गहराई 15.7 मीटर और अधिकतम गहराई 30.2 मीटर है। सुरंग का आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है और अब तक लगभग 1,107 सुरंग रिंग लगाई जा गई है। ऊपर और नीचे की आवाजाही के लिए एक समानांतर सुरंग भी बनाई जा रही है और इसके जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City वाले ये वीडियो देखिए फिर तय कीजिए

2025 तक न्यूयॉर्क मेट्रो लाइन की भी तोड़ेगी रिकार्ड

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दिल्ली मेट्रो के तेजी से हो रहे विस्तार को लेकर कहा कि वर्तमान में न्यूयॉर्क के पास 399 किलोमीटर के साथ एक ही शहर में सबसे लंबे मेट्रो नेटवर्क का रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 में उद्घाटन की जाने वाली आगामी 12 किलोमीटर लाइन के साथ, दिल्ली मेट्रो जल्द ही इस रिकॉर्ड को पार कर जाएगी और दुनिया का सबसे बड़ा शहरी मेट्रो नेटवर्क बन जाएगी।