Noida News

Noida News: नोएडा 62 से ममूरा तक जाम फ्री..ये रही पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा 62 से ममूरा तक नहीं मिलेगा जाम, जानिए क्या है पूरी योजना

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे हुए सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने की तैयारी तेज कर दी है। नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कराने के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। इस काम पर कुळ सात करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपये का खर्च आएगा।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Aiims: दिल्ली जाने की जरूरत नहीं..गाजियाबाद में यहां खुलने जा रहा है Aiims

Noida Authority
Pic Social Media

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मॉडल टाउन गोलचक्कर (Model Town Roundabout) से मामूरा तक लगभग 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है। इस सड़क पर आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर सुबह-शाम लंबा जाम लग जाता है। रोड नंबर-6 पर सेक्टर-62-71 के बीच ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) बहुत बड़ी समस्या है। ट्रैफिक जाम की शुरुआत सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर से होती है। यहां पर लगने वाले जाम में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहन भी यहां फंस जाते हैं। इसके बाद मामूरा में ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दूसरी ओर सेक्टर-59 के सामने से ही मॉडल टाउन गोलचक्कर की ओर आने वाला ट्रैफिक फंसने लगता है। इन जगहों पर जाम लगने का कारण सड़क की चौड़ाई कम होना और अतिक्रमण सबसे बड़ी वजह है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने कई निरीक्षण और सर्वे के बाद मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर (Model Mobility Corridor) बनाने की योजना बनाई है। कॉरिडोर की योजना के तहत जाम में कमी लाने, सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण से जुड़े काम होने हैं। टेंडर में एजेंसी का चयन होने के बाद उसे छह महीने में काम पूरा करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इस कंपनी ने किया बड़ा निवेश..नौकरी की आएगी भरमार

सर्विस रोड से निकलेंगे वाहन

इस योजना के अनुसार रोड इंजीनियरिंग के माध्यम से लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को भी बांटने की कोशिश की जाएगी। इससे कम दूरी वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से निकाला जाएगा, जिससे मेन रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। ऐसे में जो वाहन कम दूरी के होंगे वह मेन सड़क पर जाने के बजाय बाएं सर्विस रोड से आसानी से गुजरेंगे।

गोलचक्कर का आकार होगा छोटा

इस योजना के अनुसार सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर का आकार छोटा किया जाएगा। इसके बाद यहां आगे कोने पर बना सार्वजनिक शौचालय को यहां से हटा दिया जाएगा, जिसका काम शुरू कर दिया गया है। इसके पास ही छिजारसी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा।