Noida: 21-25 सितंबर एक्सप्रेस वे बंद..इस रूट का करें इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे 21 से 25 सितंबर के बीच दो बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन होंने जा रहे हैं। मोटो जीपी बाइक रेस और यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कई शहरों से बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे। दोनों आयोजनों के दौरान शहर में कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इसी को लेकर ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर सुबह छह बजे से भारी वाहनों का प्रवेश आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली बार्डर से जिले में भारी व मध्यम वाहन का प्रवेश 21 सितंबर को सुबह छह बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। आप इन रास्तों का इस्तेमाल करके आ-जा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida में फिर फंसी लिफ्ट..30 मिनट तक फंसे रहे 6 लोग

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida के इस Mart में जाने से बचना!..सामने आया शर्मनाक़ वाकया

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग हेल्प लाइन नंबर 9971009001, 9355057381 पर संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा बार्डर, परीचौक, नालेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इमरजेंसी स्थिति में एंबुलेंस वाहन के लिए नोएडा यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9355057380 पर सहायता ले सकेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े दूध, फल, सब्जी, एबुलेंस, चिकित्सा सेवा आदि वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जाएगी। आटो-ई-रिक्शा किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर नहीं खड़े होंगे।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि लोगों से अपील है कि मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली से एनएच 9, 24, 91 होकर जा सकेंगे। नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एमपी एक, दो, तीन व डीएससी रोड से न्यू अशोकर नगर, झुंडपुरा, एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी होकर जा सकेंगे।
दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एनएच 9,24,91 से होकर जा सकेंगे। आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले जॉन कॉमर्शियल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलंदशहर या मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गंतव्य जा सकेंगे। ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन ग्रेटर वेस्ट, किसान चौक, तिगरी, शाहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi