दिल्ली के इस इलाके में निवेश कीजिए..5 स्टार होटल, स्टेडियम सब बनेंगे

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: अगर आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खास ख़बर आपके ही लिए है। राजधानी दिल्ली (Delhi) के हुए नरेला सब सिटी में पांच सितारा होटल (Five Star Hotel), क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। इनके लिए उपराज्यपाल के आदेश पर डीडीए ने आवश्यक जमीन को भी चुन लिया है। यहां पर इनका निर्माण करने को लेकर जल्द ही योजना तैयार की जाएगी। यह जमीन यूईआर-2 के समीप मौजूद है।
ये भी पढ़ेंः Delhi में नौकरी की बहार..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida के पानी में ज़हर!..पढ़िए चौंकाने वाला ख़ुलासा
बताया जा रहा है कि इनके बनने से नरेला (Narela) इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से काम होगा। सूत्रों ने जानकारी दी कि नरेला सब सिटी (Narela Sub City) को बेहतर ढंग से बसाने के लिए उपराज्यपाल की तरफ से लगातार महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। डीडीए अधिकारियों के साथ मिलकर वह नरेला में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।
डीडीए (DDA) की तरफ से नरेला में विश्वविद्यालय कैंपस, अदालत, जेल आदि के लिए पहले ही जमीन आवंटित की जा चुकी है। उपराज्यपाल ने डीडीए अधिकारियों को यहां पर विश्वसरीय स्वास्थ्य सेवाएं, क्रिकेट स्टेडियम और पांच सितारा होटल उपलब्ध कराने के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश का पालन करते हुए डीडीए ने पूईआर-2 के समीप 50 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है।

परियोजना आय का स्रोत बनेगी

उपराज्यपाल ने नरेला में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव मंगवाने को भी मंजूरी दे दी है। डीडीए की तरफ से पहले ऐसी परियोजनाओं के लिए जमीन बेची जाती थी, लेकिन इस बार परियोजना में जमीन की कीमत के आधार पर डीडीए हिस्सेदार रहेगा। इससे न केवल डीडीए को हिस्सेदारी मिलेगी, बल्कि उसके लिए यह परियोजना आय का स्रोत भी बनेगी।

एलजी ने जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए

उपराज्यपाल ने डीडीए को स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए यहां पर खेल संबंधित विकास कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नरेला में फुटबॉल, हॉकी और ओलंपिक खेलों के लिए जगह तय करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस जगह को खेलों के लिए ऐसे तैयार किया जाए कि 2036 के ओलंपिक खेल कराने का दावा भारत कर सके। सूत्रों ने बताया कि नरेला में होने वाले विकास से इस उप-शहर में एक अभूतपूर्व उछाल देखने को मिलेगा। यह उछाल उसी तरह को होगा जो वर्ष 2010 में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पूर्वी दिल्ली में देखने को मिला था।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi